Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Cars With panoramic sunroof: पैनोरमिक सनरूफ वाली गाड़ियों के साथ लें मौसम का मजा, जानें कीमत

भारत में तेजी सनरूफ वाली गाड़ियों की डिमांड बढ़ते जा रही हैं क्योकि सनरुफ एक ऐसी चीज है जिसके लिए ग्राहक अधिक भुगतान करते हैं। आपको बता दे पहले सनरूफ वाली कारों को लग्जरी वाहन माना जाता था और यह औसत उपभोक्ता की पहुंच से बाहर थी।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 07:00 PM (IST)
Hero Image
पैनोरमिक सनरूफ वाली गाड़ियों के साथ लें मौसम का मजा

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Cars With Panoramic Sunroof: भारत में समय के साथ- साथ कई बदलाव हो रहे हैं, कारों में अब सिंगल पैन सनरूफ की पेशकश की जा रही है, जबकि कुछ कारों ने पैनोरमिक सनरूफ भी पेश करना शुरू कर दिया है। आज हम आपके लिए पैनोरमिक सनरूफ वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप इस दिवाली अपने घर एक शानदार कार ला सकते हैं। जिसकी कीमत  20 लाख रुपये से कम की है।

Hyundai Creta

भारतीय बाजार में क्रेटा की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.2 लाख रुपये तक जाती  है। यह हुंडई क्रेटा को पैनोरमिक सनरूफ वाला भारत की सबसे सस्ता गाड़ी बनाती है, जिसमें एसएक्स मॉडल की कीमत 13.46 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। इसके साथ ही कार में तीन इंजन ऑप्शन आते है एक 1.5-लीटर से एस्पिरेटेड पेट्रोल है जो 114 पीएस की पावर और 143 एनएम का टार्क जनरेट है, एक 1.5-लीटर डीजल 1113 पीएस की पावर और 250 एनएम का टार्क और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल बनाता है 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ये मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

MG Hector/ Hector Plus

MG Hector के 'शार्प' ट्रिम्स की कीमत 16.63 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि 'हेक्टर' की कीमत 12.83 लाख रुपये से लेकर 17.72 लाख रुपये तक है। इसमें  2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 142 PS और 250 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो हेक्टर में 161 PS और 350 Nm का टार्क जनरेट करता है। एमजी हेक्टर डीजल विशेष रूप से 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है , जबकि पेट्रोल इंजन सीवीटी और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

ये भी पढ़ें - 

Kia Carens की डिलीवरी के लिए करना होगा करीब 17 महीने का इंतजार, जानें इसके पीछे की वजह

अप्रैल 2023 से बढ़ सकती हैं पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल की कीमतें, कंपनियां कर रही हैं तैयारी

Hyundai Alcazar

इस लिस्ट में शामिल हुंडई की Alcazar भी है। इसमें सनरूफ भी वॉयस-एक्टिवेटेड है। Alcazar के पेट्रोल और डीजल मॉडल की कीमत 16.30 लाख रुपये से 16.53 लाख रुपये तक जाती है। Hyundai Alcazar 2 इंजन ऑप्शन के साथ आती है एक एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन जो 157 bhp और 191 Nm का  टॉर्क जनरेट करता है और एक मैनुअल के साथ-साथ एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 113 bhp और 250 Nm का टार्क जनरेट करता है और यह मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है।