Bajaj की इस किफायती बाइक पर मिल रहा डिस्काउंट, कीमत 44,890 रुपये
भारतीय बाजार में दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj की किफायती बाइक Bajaj CT100 की खरीद पर पेटीएम आकर्षक कैशबैक बेनिफिट की पेशकश कर रहा है। यहां जानिए कि इस बाइक में क्या कुछ खास दिया गया है। (फोटो साभार Bajaj)
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Tue, 27 Oct 2020 12:52 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Bajaj की किफायती बाइक Bajaj CT100 की खरीद पर इस समय आकर्षक ऑफर की पेशकश की जा रही है। इस बाइक की खरीद पर पेटीएम इस समय आकर्षख कैशबैक बेनिफिट्स की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं।
पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Bajaj CT100 में 102cc का 4 स्ट्रॉक वाला सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 7.7 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 8.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस बाइक में 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।डाइमेंशन और सस्पेंशन: डाइमेंशन के मामले में Bajaj CT100 की लंबाई 1945 mm, चौड़ाई 752 mm, ऊंचाई 1072 mm, व्हीबबेस 1235 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, कुल वजन 111.5 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो बजाजा सीटी100 के फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक, 125 mm ट्रैवल सस्पेंशन और रियर में एनएनएस 100 mm ट्रैवल व्हील सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो CT100 के फ्रंट में 110 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।
कीमत और ऑफर: कीमत की बात की जाए तो Bajaj CT100 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 44,890 रुपये है। अगर ऑफर की बात करें तो बजाज सीटी 100 की खरीद पर कंपनी इस समय आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। वहीं अगर आप इस बाइक को Paytm से खरीदेंगे का प्लान कर रहे हैं तो इसकी खरीद पर 2,500 रुपये तक कैशबैक बेनिफिट्स मिल रहे हैं।