Move to Jagran APP

Covid-19 से लड़ाई करने के लिए Ceat Tyre ने शुरू की Cofit-20 पहल

Ceat ने COFIT-20 नामक एक पहल शुरू की है जिसके अंतर्गत सभी कंपनी कर्मचारियों के लिए फिटनेस के बारे में बताया जाएगा।

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Fri, 24 Apr 2020 05:17 PM (IST)
Hero Image
Covid-19 से लड़ाई करने के लिए Ceat Tyre ने शुरू की Cofit-20 पहल
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सबसे कारगर कोशिश सोशल डिस्टेंसिंग को माना जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग यानी दूसरों से दूर रहना और जितना हो सके अपने घर पर रहना। इसके मद्देनजर दुनियाभर की कंपनियों के लाखों-करोड़ों कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए Ceat ने COFIT-20 नामक एक पहल शुरू की है जिसके अंतर्गत कंपनी कर्मचारियों के लिए हाल ही में नियुक्त मुख्य फिटनेस अधिकारी (सीएफओ) दीपाली अठावले द्वारा नियमित परामर्श के अलावा, कंपनी ने एक फिटनेस ट्रेनर वाणी पाहवा को भी नियुक्त किया है।

कर्मचारियों को हर दिन दो, 2 घंटे के स्लॉट प्रदान किए जाते हैं, जहां वे किसी भी स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न के लिए कॉल पर सीधे सीएफओ तक पहुंच सकते हैं लॉकडाउन के दौरान फिटनेस के पहलू को ध्यान में रखते हुए, सुश्री वाणी पाहवा, एक फिटनेस ट्रेनर। हर रोज सुबह 8:30 बजे YouTube के माध्यम से कर्मचारियों के लिए 30 मिनट का अभ्यास सत्र आयोजित करती हैं

इस पहल को पूरे प्रबंधन कर्मचारियों, काम करने वालों और सहयोगियों तक विस्तारित किया गया है। वह कर्मचारियों से कोई भी सवाल और सुझाव लेने के लिए भी तैयार है। व्यायाम, विशेष मार्गदर्शन, शारीरिक दर्द, चोटों पर विशेषज्ञ सलाह भी फिटनेस ट्रेनर द्वारा प्रदान की जाती है। सीएट अपने ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म के साथ-साथ कर्मचारियों की सीखने की जरूरतों को पूरा करने के लिए अन्य वेब प्लेटफार्मों का उपयोग कर रहा है।

ये भी पढ़ें:

Mercedes-Benz E 350d डीजल भारत में हुई लॉन्च, कीमत 75.29 लाख रुपये

Hyundai ने इन राज्य को दिए 9 करोड़ रुपये के मास्क, PPE किस्ट, सैनिटाइजर और राशन