एक बड़ी फैमिली के लिए MPV वाले फील के साथ आती है ये कार, कीमत 6.34 लाख रुपये से शुरू
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। Renault Triber की कीमत भारतीय बाजार 6.34 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.74 लाख रुपये तक जाती है। (जागरण फाइल फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 04 Jun 2023 05:19 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Cheapest 7-Seater Car: अपने लिए एक नई कार खरीदना हर किसी का मन होता है। अगर आप भी अपने फैमली के लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एक बड़ी कार की ही जरूरत होगी। जो लगभग 7 सीटर हो ताकि आपकी फैमली आराम से एक कार में आ सके। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। वैसे तो मार्केट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा स्पेस और फीचर्स के मामले में सबसे बेहतर 7 सीटर कार है। लेकिन कई लोगों के बजट के बाहर ये कार आती है। जिसके कारण लोग ये कार नहीं खरीद पाते हैं। इसकी कीमत 20 लाख रुपये से शुरू होती है।
हालांकि,भारतीय बाजार में एक ऐसी कार है जो 7 सीटर है और एक बड़ी एमपीवी वाला भी फील देती है। हम बात रेनो ट्राइबर की कर रहे हैं जिसे एमपीवी सेगमेंट में अधिक पसंद किया जाता है। चलिए आपको इस कार के खासियत के बारे में बताते हैं।
Renault Triber में क्या है खास?
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 6.34 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.74 लाख रुपये तक जाती है। इस कीमत में बिकने वाली ये देश में सबसे सस्ती कार में से एक है। एमपीवी सेगमेंट की एक और पॉपुलर कार मारुति अर्टिगा की बात करें तो इसकी कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है। ये 7 सीटर कार भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है. इतना ही नहीं इस कार में सेफ्टी के मामले में कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। Renault Triber एडल्ट प्रोटेक्शन में 4-स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 3-स्टार NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। आपको बता दें, ये कार 4 स्टार रेटिंग के साथ आती है।