Move to Jagran APP

213km के रेंज वाली Tata Tigor EV की बुकिंग हुई शुरू, चलाने पर हर महीने होगी हजारों की बचत

Tata Tigor EV की बुकिंग शुरू हो गई है यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्जिंग में 213 किमी तक की दूरी तय कर सकती है।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Tue, 10 Dec 2019 01:21 PM (IST)
Hero Image
213km के रेंज वाली Tata Tigor EV की बुकिंग हुई शुरू, चलाने पर हर महीने होगी हजारों की बचत
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV की बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप भी पर्यावरण के हित में एक कदम बढ़ाना चाहते हैं तो सामान्य ईंधन से चलने वाले वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का इस्तेमाल करें, जिससे प्रदूषण तो कम होगा ही साथ-साथ धन की भी अच्छी खासी बचत होगी।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Tata Tigor EV में 72 V 3-Phase AC इंडक्शन मोटर दी गई है, जिसे 21.5 kWh की बैटरी से पावर मिलती है। यह कार 4500 r/min में 30 kW की पावर और 2500 r/min में 105 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में सिंगल स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन दिया गया है। चार्जिंग समय की बात की जाए तो Tata Tigor EV को 11.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, वहीं फास्ट चार्जिंग की मदद से 2 घंटे में 0-80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज में यह कार 213 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। वहीं हाई स्पीड की बात करें तो यह कार 80 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Tata Tigor XE+ की एक्स शोरूम कीमत 9,44,175 रुपये, Tata Tigor XM+ 9,60,868 रुपये और Tata Tigor XT+ 9,75,868 रुपये है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Tata Tigor EV की लंबाई 3992mm, चौड़ाई 1677mm, ऊंचाई 1537mm, व्हीलबेस 2450 mm, बूट स्पेस 255 लीटर, टर्निंग रेडिएस 5.1, ग्राउंड क्लीयरेंस 176mm, कुल वजन 1590 किलो, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर है

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Tata Tigor EV के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो इस कार के फ्रंट में Independent, Lower Wishbone, McPherson Strut with Coil SpringRear सस्पेंशन और रियर में Semi-Independent; Twist beam with dual path strut सस्पेंशन दिया गया है।