Move to Jagran APP

ये है देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी, यहां जानिये इसके बेस मॉडल की कीमत से लेकर फीचर तक

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 300 को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। अपने इस लेख के जरिये हम आपको एक्सयूवी 300 के बेस मॉडल के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बता रहे हैं।

By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Sun, 08 Aug 2021 07:18 AM (IST)
Hero Image
एक्सयूवी 300 के बेस वेरिएंट की कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की सबसे किफायती एसयूवी, XUV300 भारत की सबसे सुरक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी के बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत किसी प्रीमियम हैचबैक कार के दामों की बराबर है। लेकिन कई बार लोग शोरूम पर जाकर ऐसी कारों के बारे में पूछने से हिचकिचाते हैं। क्योंकि उनका लगता है कि इनके दाम काफी ज्यादा होंगे। इस लिए आज अपने इस लेख के जरिये आपको बता रहे हैं महिंद्रा एक्सयूवी 300 के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी और इसमें क्या फीचर्स मिलेंगे इनके बारे में भी हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

Mahindra XUV300 (W4) : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का सबसे सस्ता वैरिएंट W4 है। जिसे आप टॉप या सेकेंड टॉप मॉडल से काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसके पेट्रोल वैरिएंट को खरीदने के लिए ग्राहकों को 7,95,963 रुपये और डीज़ल वैरिएंट के लिए 9,00,897 लाख रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ती है। हालांकि, एक्सयूवी 300 के बेस मॉडल की तुलना अगर इसके टॉप एंड ट्रिम से करें तो इसमें आपको काफी कम फीचर्स देखने को मिलते हैं। लेकिन कुछ लोगों को इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है और वो परफॉर्मेंस को तवज्जो देते हैं। अगर आप चाहें तो इसका बेस मॉडल खरीद सकते हैं जो बेहद किफायती है।

फीचर्स : अगर फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में टायर पोजीशन डिस्प्ले, फ्रंट और रियर पावर विंडो,हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट्स, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड HVAC, सेन्ट्रल लॉकिंग, 17.78 cm टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, मोनोक्रोम इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, Bluesense ऐप, माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, 4 स्पीकर्स, सेंटर रूफ लैम्प, 12V एक्सेसरी सॉकेट, पैडेड फ्रंट आर्मरेस्ट विद स्टोरेज, बॉटल होल्डर (ऑल डोर्स), एक्सटेंडेड पावर विंडो ऑपरेशन्स, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट्स, टच लेन चेंज इंडिकेटर और स्मार्ट स्टीयरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। बेसिक फीचर्स की बात करें तो ऑल 4 डिस्क ब्रेक्स और ऑल 4 पावर विंडो सेटअप भी मिलता है।

इंजन : इंजन और पावर की बात करें तो Mahindra XUV300 W4 वेरिएंट के पेट्रोल इंजन में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 108.59 HP की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें एक 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन भी दिया गया है, इसके अलावा इसमें एक 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन भी दिया गया है, जो 115 बीएचपी की पावर और 300 एनएन का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों के लिए 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। ये एक 2 व्हील ड्राइव 5 सीटर कार है जिसमें आपकी छोटी फैमिली आसानी से बैठ सकती है।