Citroen Aircross का हुआ Crash Test, Latin NCAP ने सेफ्टी के लिए दिए 0 स्टार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Citroen की ओर से ऑफर की जाने वाली गाड़ी Citroen Aircross का हाल में Crash Test किया गया है। Latin NCAP की ओर से किए गए टेस्ट के बाद इस गाड़ी को सुरक्षा के मामले में किस तरह की रेटिंग दी गई है। व्यस्कों और बच्चों के लिए यह गाड़ी कितनी सुरक्षित (Citroen Aircross Crash Test) है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस की वाहन निर्माता Citroen की ओर से कई देशों में अपने वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली Citroen Aircross का हाल में Crash Test किया गया है। कंपनी की इस गाड़ी को टेस्ट के बाद सुरक्षा के लिए कितने अंक हासिल हुए हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
सिट्रॉएन एयरक्रॉस का हुआ क्रैश टेस्ट
सिट्रॉएन की ओर से ऑफर की जाने वाली कार Citroen Aircross का हाल में ही Crash Test किया गया है। Latin NCAP की ओर से इस गाड़ी का टेस्ट किया गया है। जिसके बाद काफी खराब नतीजे सामने आए हैं। क्रैश टेस्ट के दौरान इसे frontal impact, side impact, whiplash और pedestrian protection के मुताबिक टेस्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें- भारत में अब नहीं मिलेगा Citroen C5 Aircross का बेस वेरिएंट, कंपनी ने इस कारण से किया बंद
Citroen Aircross कितनी है सुरक्षित
टेस्ट के बाद जारी की गई रिपोर्ट में इस गाड़ी को सेफ्टी के लिए 0 अंक मिले हैं। इस गाड़ी ने टेस्ट में व्यस्कों की सुरक्षा के लिए 33.01 फीसदी अंक हासिल किए और बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 11.37 फीसदी अंक ही मिले हैं। वहीं पैदल यात्रियों की सुरक्षा के मामले में इस गाड़ी ने 49.57 फीसदी अंंक हासिल किए हैं। सेफ्टी असिस्ट में इस गाड़ी को 35 फीसदी अंक मिले हैं।
कहां बनी यूनिट पर हुआ टेस्ट
लैैटिन एनसीएपी की ओर से जिस यूनिट का टेस्ट किया गया है उसे ब्राजील में बनाया गया है और इसकी बिक्री लैटिन अमेरिकी देशों के साथ ही कैरेबियन देशों में की जाती है। इस यूनिट में दो एयरबैग, ईएससी को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर ऑफर किया जाता है।भारत में भी होती है ऑफर
भारतीय बाजार में भी सिट्रॉएन की ओर से एयरक्रॉस को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी को भारतीय बाजार में फ्रंट और कर्टेन एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, हिल होल्ड, थ्री पाइंट सीट बेल्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाता है। इसके अन्य वेरिएंट्स में टीपीएमएस और रियर व्यू कैमरा को भी ऑफर किया जाता है। भारत में इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.25 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें- Citroen ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया Aircross का Xplorer Edition, कीमत में होगी 24 हजार रुपये की बढ़ोतरी