Citroen Basalt को Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जानिए कितनी है सेफ
Citroen Basalt Crash Rating सेट्रॉन बेसाल्ट का Bharat NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट किया गया है। इस टेस्ट में इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है। बेसाल्ट को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 26.19 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 35.90 पॉइंट मिले है। यह 6 एयरबैग्स EBD के साथ ABS हिल-स्टार्ट असिस्ट ESC TPMS ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ आती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Citroen Basalt का पहला क्रैश टेस्ट किया गया है वो भी भारत में। Bharat NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में इसे चार स्टार की रेटिंग दी गई है। Bharat NCAP एक भारतीय क्रैश टेस्ट एजेंसी है। बेसॉल्ट को हाल ही में 7.99 रुपये से लेकर 13.83 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं कि Basalt को Bharat NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में अडल्ट, चाइल्ड समेत बाकी चीजों कितनी सेफ्टी रेटिंग मिली है।
Basalt को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में 32 में से 26.19 पॉइंट मिले है। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में 49 में से 35.90 पॉइंट मिले है। इस रेटिंग के कारण दोनों में ही इसे चार स्टार रेटिंग मिले है।
एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन
एडल्ट प्रोटेक्शन के मामले में इसे ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन को अच्छी सेफ्टी मिली है। ड्राइवर के चेस्ट, थाई, बाएं पैर और सह-चालक की थाई को मामूली सेफ्टी मिली है। वहीं, इसके साइड इम्पैक्ट टेस्ट में सिर, चेस्ट, पेट और पेल्विस को अच्छी सुरक्षा मिली है। इसे फ्रंटल ऑफ़सेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16.00 में से 10.19 पॉइंट और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16.00 में से 16.00 पॉइंट मिले है।चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन
- इसे चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के डायनेमिक टेस्ट में 24 में से 19.90 पॉइंट, सामने और साइड प्रोटेक्शन के लिए क्रमशः 8 में से 8 और 4 में से 4, 3 साल के बच्चे का फ्रंटल इम्पैक्ट के लिए 8 में से 3.9 स्कोर मिला है। यह भले ही परफेक्ट स्कोर नहीं है, लेकिन हम बेसाल्ट की सेफ्टी रेटिंग से बहुत प्रभावित हैं।
- Bharat NCAP टेस्ट में बेसाल्ट के NA पेट्रोल के U और प्लस वेरिएंट का इस्तेमाल किया गया, जबकि टर्बो-पेट्रोल बेसाल्ट के प्लस और मैक्स वेरिएंट का इस्तेमाल किया गया।