भारतीय बाजार में लॉन्च हुई Citroen C3 Aircross, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू
इंडियन मार्केट में हुंडई क्रेटा से होगा ये कुल तीन वेरिएंट में आती है। यू प्लस और मैक्स और 10 कलर ऑप्शन में आएगी।फीचर्स के तौर पर इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इलेक्ट्रिक से लैस ओआरवीएम वॉशर के साथ रियर वाइपर रिवर्स पार्किंग कैमरा छत पर लगे रियर एसी वेंट के साथ 10 इंच के बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 05 Oct 2023 01:42 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में सिट्रोन इंडिया ने 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) C3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अब एसयूवी के सभी वेरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया है। इस कार का मुकाबला इंडियन मार्केट में हुंडई क्रेटा से होगा ये कुल तीन वेरिएंट में आती है। यू, प्लस और मैक्स और 10 कलर ऑप्शन में आएगी। इस कार की डिलीवरी 15 अक्टूबर 2023 से शुरु होने वाली है।
You ,Plus, Max वेरिएंट
5 सीटर में आने वाली You ,Plus, Max वेरिएंट की कीमत 9,99,000, 11,34,000, 11,99,000 लाख रुपये है। वहीं 5+2 seater में यू वेरिएंट नहीं आता है। प्लस और मैक्स की कीमत 11,69,000, 12,34,000 लाख रुपये हैं।
Citroen C3 Aircross
फीचर्स के तौर पर इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक से लैस ओआरवीएम, वॉशर के साथ रियर वाइपर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, छत पर लगे रियर एसी वेंट के साथ 10 इंच के बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। मैनुअल आईआरवीएम, और टीपीएमएस।अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25 हजार रुपये टोकन राशि देकर इस कार को बुक करा सकते हैं।Citroen C3Aircross इंजन
वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से है। जो छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से कनेक्टेड है। इसका मोटर 109bhp और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कलर ऑप्शन के तौर पर इस कार में पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू, प्लैटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट, कॉस्मो ब्लू रूफ के साथ पोलर व्हाइट, पोलर व्हाइट रूफ के साथ स्टील ग्रे, स्टील सहित 10 बाहरी पेंट मिलता है।
यह भी पढ़ें-