Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Citroen C3 Aircross और Hyundai Creta में कीमत और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर, यहां पढ़िए डिटेल्स

Citroen C3 Aircross vs Hyundai Creta 5 और 7-सीटर विकल्पों में उपलब्ध C3 Aircross तेजी से उभरते भारतीय एसयूवी बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। भारतीय बाजार में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस हैं। दोनों पहले ही भारतीय एसयूवी बाजार में एक बड़ा हिस्सा हासिल कर चुके हैं। आइए C3 Aircross और Creta के बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 05 Oct 2023 07:08 PM (IST)
Hero Image
Citroen C3 Aircross और Hyundai Creta में पहली बार कार ज्यादा किफायती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Citroen ने भारत में अपनी किफायती एसयूवी C3 Aircross को 9.99 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जबकि इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। बिल्कुल नई Citroen C3 Aircross मिडसाइज SUV का दावा है कि इसे 90 प्रतिशत स्थानीयकरण के साथ बनाया गया है।

5 और 7-सीटर विकल्पों में उपलब्ध C3 Aircross तेजी से उभरते भारतीय एसयूवी बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। भारतीय बाजार में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस हैं। दोनों पहले ही भारतीय एसयूवी बाजार में एक बड़ा हिस्सा हासिल कर चुके हैं। आइए, C3 Aircross और Hyundai Creta की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

Citroen C3 Aircross और Hyundai Creta की कीमतें

Citroen C3 Aircross की कीमत ₹9.99 लाख से ₹11.99 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है, जो फिलहाल इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं। शुरुआती ऑफर खत्म होने के बाद कुछ हफ्तों में एसयूवी की कीमत बढ़ने की उम्मीद है। दूसरी ओर, Hyundai Creta ₹10.87 लाख और ₹19.20 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की प्राइस रेंज पर उपलब्ध है। ये Citroen C3 Aircross को अपने प्रतिद्वंद्वी Hyundai Creta की तुलना में काफी किफायती बनाती है।

Citroen C3 Aircross और Hyundai Creta की स्पेसिफिकेशन

Citroen C3 Aircross सिंगल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 1.2-लीटर Puretech110 यूनिट है। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से युक्त, ये इंजन 5,500 आरपीएम पर 108 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 1,750 आरपीएम पर 190 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। ये एसयूवी 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर की फ्यूल इकॉनमी देने का दावा करती है।

यह भी पढ़ें- Global NCAP में इन मेड इन इंडिया कारों को मिली है 5-स्टार रेटिंग, अब Bharat NCAP करेगा गाड़ियों की टेस्टिंग

वहीं, Hyundai Creta पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इसका पेट्रोल इंजन एक 1.5-लीटर यूनिट है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन या आईवीटी के साथ उपलब्ध है। ये इंजन 6,300 आरपीएम पर 113.42 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4,500 आरपीएम पर 143.8 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।

डीजल इंजन 1.5-लीटर U2 CRDi यूनिट है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के विकल्प के साथ उपलब्ध है। डीजल पावरप्लांट 4,000 आरपीएम पर 114.41 बीएचपी अधिकतम पावर और 1,500-2,750 आरपीएम के बीच 250 एनएम अधिकतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है।