Move to Jagran APP

Car Price Hike: कंपनी ने Citroen C3 हैचबैक की कीमत में की बढ़ोतरी, अब चुकाने होंगे इतने रुपये

Citroen अपनी C3 हैचबैक की कीमतों में 17500 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने इस मॉडल की कीमत इस साल में तीसरी बार बढ़ा दी है। नई बढ़ोतरी के साथ कार में 62500 रुपये तक महंगी हो जाएगी।(जागरण फाइल फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 11 Jun 2023 07:40 PM (IST)
Hero Image
Car Price Hike: कंपनी ने Citroen C3 हैचबैक की कीमत में की बढ़ोतरी
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Citroen India ने ये घोषणा की है कि वो जुलाई से अपनी C3 हैचबैक की कीमतों में 17,500 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। आपको बता दें,वाहन निर्माता कंपनी ने इस मॉडल की कीमत इस साल में तीसरी बार बढ़ा दी है। कीमत इससे पहले जनवरी और फिर मार्च में कुल 45 हजार रुपये की बढ़ोतरी की थी। नई बढ़ोतरी के साथ कार में 62,500 रुपये तक महंगी हो जाएगी।

Citroen C3

Citroen C3 को सबसे पहले 5.70 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए 8.05 लाख रुपये एक्स -शोरूम है। जनवरी में इस कार की कीमत बढ़ाई गई थी, शुरुआती कीमत और मार्च में इसे बढ़ाने के बाद 6.16 लाख कर दिया गया था। नई कीमत में बढ़ोतरी के बाद , कार की कीमत 6.33 लाख की शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Citroen C3 इंजन

Citroen C3 दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 1.2-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 81 बीएचपी की अधिकतम पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। दूसरा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है जो 109 bhp की पावर और 190 Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। कार को फाइव स्पीड के साथ और छह स्पीज की मैनुअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल करती है। इंजन को हाल के दिनों में BS6 स्टेज II मानदंडों में अपडेट किया गया था और उन्हें OBD2 के अनुरूप बनाया गया था। Citroen के लाइन-अप में एक C5 एयरक्रॉस मॉडल भी है एक e:C3 भी है जो एक इलेक्ट्रिक वाहन है। C5 Aircross की कीमत 37.17 लाख रुपये है जबकि e:C3 की कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होती है।

Citroen C3 फीचर्स

इस  कार में फीचर्स के तौर पर एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट और डैशबोर्ड पर एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के सपोर्ट वाला 10-इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। वहीं, सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और सीटबेल्ट रिमाइंडर देखने को मिलते हैं।