Car Price Hike: कंपनी ने Citroen C3 हैचबैक की कीमत में की बढ़ोतरी, अब चुकाने होंगे इतने रुपये
Citroen अपनी C3 हैचबैक की कीमतों में 17500 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने इस मॉडल की कीमत इस साल में तीसरी बार बढ़ा दी है। नई बढ़ोतरी के साथ कार में 62500 रुपये तक महंगी हो जाएगी।(जागरण फाइल फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 11 Jun 2023 07:40 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Citroen India ने ये घोषणा की है कि वो जुलाई से अपनी C3 हैचबैक की कीमतों में 17,500 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। आपको बता दें,वाहन निर्माता कंपनी ने इस मॉडल की कीमत इस साल में तीसरी बार बढ़ा दी है। कीमत इससे पहले जनवरी और फिर मार्च में कुल 45 हजार रुपये की बढ़ोतरी की थी। नई बढ़ोतरी के साथ कार में 62,500 रुपये तक महंगी हो जाएगी।
Citroen C3
Citroen C3 को सबसे पहले 5.70 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए 8.05 लाख रुपये एक्स -शोरूम है। जनवरी में इस कार की कीमत बढ़ाई गई थी, शुरुआती कीमत और मार्च में इसे बढ़ाने के बाद 6.16 लाख कर दिया गया था। नई कीमत में बढ़ोतरी के बाद , कार की कीमत 6.33 लाख की शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।