Move to Jagran APP

Citroen C3 हुई अधिक पावरफुल? कंपनी ने लॉन्च की Turbo Shine वेरिएंट; 9 लाख के अंदर मिलेंगे दमदार इंजन ऑप्शन

C3 फील डुअल टोन की कीमत 8.28 लाख रुपये और फील टर्बो वाइब पैक की कीमत 8.43 लाख रुपये है। शाइन टर्बो डीटी की कीमत 8.8 लाख रुपये है और वाइब पैक के साथ शाइन टर्बो डीटी की कीमत 8.92 लाख रुपये है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 05 May 2023 09:33 AM (IST)
Hero Image
Citroen C3 Turbo Shine वेरिएंट की कीमतें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Citroën C3 हैचबैक को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था, शुरुआत में इसे फील और लाइव के दो वेरिएंट में पेश किया गया था। इसे लाइव ट्रिम के लिए 5.71 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था, जो टॉप-स्पेक फील ट्रिम (एक्स-शोरूम) के लिए 8.06 लाख रुपये तक जाता था। हालांकि बाद में जनवरी 2023 में कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई थी। कंपनी ने अब इसका टर्बो शाइन वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत 8.8 लाख रुपये है। ये टॉप स्पेक में कंसिडर किया जाएगा। आइये जानते हैं क्या कुछ है इसमें खास

इन नए वेरिएंट को जोड़ा गया

पिछले महीने, कंपनी ने शाइन नाम का एक नया टॉप-ऑफ-द-लाइन संस्करण जोड़ा था। यह नया वेरिएंट शाइन, शाइन वाइब पैक, शाइन डुअल-टोन और शाइन डुअल-टोन विथ वाइब पैक के चार संस्करणों में पेश किया गया है। लेकिन उस समय, इसे केवल नैचुरल एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था। आज Citroen ने शाइन टर्बो वेरिएंट की लॉन्च कीमतों की घोषणा की है।

Citroen C3 Turbo Shine कीमतें

कीमत की बात करें तो शाइन वेरिएंट में जो सबसे कम कीमतें हैं, वो 1.2 एनए सी3 शाइन वेरिएंट की है। इसकी कीमत 7.60 लाख रुपये है, जबकि सिट्रोएन सी3 शाइन वाइब पैक और सिट्रोएन सी3 शाइन डुअल-टोन की कीमत क्रमश: 7.72 लाख रुपये और 7.75 लाख रुपये है। वाइब पैक मॉडल के साथ सिट्रोएन सी3 शाइन ड्यूल-टोन 7.87 लाख रुपये की कीमत के साथ आता है।

टर्बो वेरिएंट की बात करें तो C3 फील डुअल टोन की कीमत 8.28 लाख रुपये और फील टर्बो वाइब पैक की कीमत 8.43 लाख रुपये है। शाइन टर्बो डीटी की कीमत 8.8 लाख रुपये है और वाइब पैक के साथ शाइन टर्बो डीटी की कीमत 8.92 लाख रुपये है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।