भारत में अब नहीं मिलेगा Citroen C5 Aircross का बेस वेरिएंट, कंपनी ने इस कारण से किया बंद
Citroen C5 Aircross Base Variant Discontinued सिट्रोन C5 Aircross के बेस वेरिएंट Feel को भारत में बंद कर दिया गया है। अब भारत में इसके केवल दो वेरिएंट शाइन और शाइन डुअल टोन ही मिलेगी। यह दोनों कई एडवांस फीचर्स और प्रीमियम टच के साथ आती है। Citroen C5 Aircross के Feel वेरिएंट की भारत में एक्स-शोरूम 36.67 लाख रुपये थी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांसीसी ऑटोमेकर की फ्लैगशिप एसयूवी Citroen C5 Aircross के Feel वेरिएंट को भारत में बंद कर दिया गया है। यह प्रीमियम एसयूवी की चाहत रखने वालों के लिए एंट्री लेवल ऑप्शन था। कंपनी ने साल 2022 में 36.67 लाख रुपये में इसका फेसलिफ्ट लॉन्च किया था। यह अब केवल शाइन और शाइन डुअल-टोन ट्रिम्स में उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि Citroen C5 Aircross का Feel वेरिएंट किन फीचर्स के साथ आता है और इसे भारत में क्यों बंद किया गया है।
Citroen C5 Aircross Feel: इंजन
इसमें 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 174 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Citroen C5 Aircross Feel: फीचर्स
- इसमें फ्रंट बम्पर और हेडलैम्प के साथ ही एकीकृत LED DRLs और 3D-इफ़ेक्ट रियर टेल लाइट, SUV के बोल्ड और दमदार लुक दिया गया है। वहीं, इसमें 18-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील भी दिए गए थे।
- यह एडवांस फीचर्स के साथ आती थी, इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कम्फर्ट सीट्स और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस किया गया था।
- पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए C5 Aircross में हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और टॉप-डाउन व्यू के साथ रियर पार्किंग कैमरा दिया गया था। वहीं, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम और स्टार्ट-स्टॉप फंक्शनलिटी के साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी दिए गए थे।
C5 Aircross Feel वेरिएंट क्यों हुई बंद
- फील वेरिएंट के बंद होने की पीछे की वजह इसकी कीमतों में बढ़ोतरी और उस कीमत के हिसाब से एडवांस और प्रीमियम फीचर्स का नहीं मिलना है। इसके शाइन ट्रिम में कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं। इसे एंट्री लेवल वेरिएंट को हटाने के पीछे कारण ग्राहकों को इसकी कीमत को लेकर अलग-थलग पड़ना हो सकता है।
- इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स नहीं दिए गए थे, वहीं, इसकी कीमत में आने वाली दूसरी गाड़ियों में यह सभी और कई एडवांस फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं।
- कहा जा रहा है कि कंपनी ने इसे भारत से इसलिए हटाया है की कंपनी Citroen के C5 एयरक्रॉस के शाइन वेरिएंट को सीधे तौर पर अपने कंपीटीटर्स के सामने लाना चाहती है, जो कई एडवांस फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ आती है। साथ ही कंपनी उसके बिक्री पर भी जोर देना चाहती है।