Move to Jagran APP

मई में एक भी नहीं बिकी यह कार, लुक में है शानदार

Citroen C5 Aircross एक तरफ जहां मारुति सुजुकी अपनी कारों को लाखों की संख्या में बेच रही है। वहीं एक कंपनी ऐसी भी है जिसके एक कार की एक भी मॉडल की बिक्री नहीं हुई जबकि यह कार कई अच्छे फीचर्स के साथ आती है। आइए जानते हैं कि वो कौन सी कंपनी है जिसकी सेल 0 रही है और वह किन फीचर्स के साथ आती है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 16 Jun 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
इस कार की पिछले महीने हुई 0 सेल
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जहां एक तरफ मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा जैसी कंपनियां लाखों गाड़ियों की बिक्री कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुछ कंपनियां ऐसी है कि उनकी बहुत ही कम कारों बिक्री हुई है। जिसमें से एक फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोन (Citroen) है। जिसे अपनी कार को बेचने के लिए बहुत ही मशक्कत करनी पड़ रही है। आइए जानते है कि इसकी कितनी यूनिट की बिक्री हुई है।

पिछले 5 महीने में इतनी बिकी

Citroen की कारों की बिक्री पर नजर डालें तो इसके C5 Aircross मॉडल को एक भी ग्राहक नहीं मिले यानी इस कार की सेल 0 यूनिट रहा। यह कार कंपनी की टॉप-लाइन प्रीमियम एसयूवी में से एक है। इतना ही नहीं इस कार की सिर्फ दो यूनिट की बिक्री हुई है, वो भी जनवरी से मई के बीच में।

यह भी पढ़ें- इन तीन गाड़ियों में मिलती है स्‍पोर्ट्स कार वाली फील, कीमत भी 10 लाख रुपये से कम

Citroen C5 Aircross के फीचर्स

इस कार में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 177 पीएस की पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसे 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है। इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम दाम 36.91 लाख रुपये से शुरू होकर 37.67 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी है खास

कार के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल लगाया गया है। इसके साथ ही वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ़ और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। लोगों की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, ड्राइवर ड्राउजिनेस डिटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही हिल असिस्ट, पार्क असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम भी मिलता है।

सबसे ज्यादा बिकी Citroen की ये कारें

Citroen C5 Aircross के अलावा इसकी दूसरी कारों की भी ज्यादा बिक्री नहीं हुई। इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार eC3 है, जो इलेक्ट्रिक मॉडल है। इस मॉडल की कुल 235 यूनिट्स बिक्री हुई। वहीं, इसके C3 की 155 यूनिट्स और C3 Aircross की 125 यूनिट्स बिकी है। सिट्रोन कंपनी की मई महीने में कुल मिलाकर 515 यूनिट कारों की सेल्स हुई है।

यह भी पढ़ें- मारुति की इन कारों में मिलता है 22 किमी से ज्यादा माइलेज, देखें लिस्ट