मई में एक भी नहीं बिकी यह कार, लुक में है शानदार
Citroen C5 Aircross एक तरफ जहां मारुति सुजुकी अपनी कारों को लाखों की संख्या में बेच रही है। वहीं एक कंपनी ऐसी भी है जिसके एक कार की एक भी मॉडल की बिक्री नहीं हुई जबकि यह कार कई अच्छे फीचर्स के साथ आती है। आइए जानते हैं कि वो कौन सी कंपनी है जिसकी सेल 0 रही है और वह किन फीचर्स के साथ आती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जहां एक तरफ मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा जैसी कंपनियां लाखों गाड़ियों की बिक्री कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुछ कंपनियां ऐसी है कि उनकी बहुत ही कम कारों बिक्री हुई है। जिसमें से एक फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोन (Citroen) है। जिसे अपनी कार को बेचने के लिए बहुत ही मशक्कत करनी पड़ रही है। आइए जानते है कि इसकी कितनी यूनिट की बिक्री हुई है।
पिछले 5 महीने में इतनी बिकी
Citroen की कारों की बिक्री पर नजर डालें तो इसके C5 Aircross मॉडल को एक भी ग्राहक नहीं मिले यानी इस कार की सेल 0 यूनिट रहा। यह कार कंपनी की टॉप-लाइन प्रीमियम एसयूवी में से एक है। इतना ही नहीं इस कार की सिर्फ दो यूनिट की बिक्री हुई है, वो भी जनवरी से मई के बीच में।यह भी पढ़ें- इन तीन गाड़ियों में मिलती है स्पोर्ट्स कार वाली फील, कीमत भी 10 लाख रुपये से कम
Citroen C5 Aircross के फीचर्स
इस कार में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 177 पीएस की पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसे 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है। इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम दाम 36.91 लाख रुपये से शुरू होकर 37.67 लाख रुपये तक जाती है।