Move to Jagran APP

नए साल में लोगों को लगेगा झटका! सिट्रोएन C5 Aircross कार की कीमत में आएगा जोरदार उछाल

C5 Aircross की कीमतों में 3 प्रतिशत की वृद्धी करने जा रहे हैं। बता दें इंडियन मार्केट में C5 Aircross फील और शाहन वेरिएंट में आते हैं। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं अब कितने की पड़ने वाली है यह एसयूवी..

By Atul YadavEdited By: Updated: Thu, 09 Dec 2021 12:48 PM (IST)
Hero Image
न्यू इयर 2022 से सिट्रोएन C5 Aircross कार की कीमत में आएगा जोरदार उछाल
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फ्रांसीसी वाहन निर्माता सिट्रोएन की इंडियन मार्केट में केवल एक एसयूवी C5 Aircross कार मौजूद है। अब कंपनी ने घोषणा की कि अगले साल जनवरी से वह C5 Aircross की कीमतों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रहे हैं। बता दें, इंडियन मार्केट में C5 Aircross फील और शाहन वेरिएंट में आते हैं। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं किस वजह से कंपनी ने बढ़ाए दाम...

कीमत बढ़ने की वजह

कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इसकी लागत बढ़ गई है, जिसके चलते इसकी कीमतों को जनवरी 2022 से बढ़ा दिया जाएगा। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने इसकी कीमतों में 1.40 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है।

जनवरी से कितने की पड़ेगी एसयूवी

Citroen ने इस साल अप्रैल में C5 Aircross के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में प्रवेश किया, जिसकी कीमत 29.9 लाख रुपये से लेकर 31.9 लाख रुपये के बीच हुआ करती थी। हालांकि, प्रीमियम एसयूवी कार को खरीदने के लिए कीमत फील वेरिएंट में 31.3 लाख रुपये और टॉप-एंड शाइन वेरिएंट के लिए 32.8 लाख रुपये तक रकम अदा करना होगी। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत हैं। बता दें Citroen C5 की कीमतों में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी हुई है। ऑटोमेकर कंपनी ने भारत में चुपचाप अपनी मिड साइज़ एसयूवी की कीमतों में  1.40 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, यह कार सिग्नेचर-स्टाइल ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी विजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप, डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील, एलईडी साइड इंडिकेटर, रियर फॉग लैंप, रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स, 12.3 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एक 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स से लैस है।

इंजन

Citroen C5 में 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ सिंगल पावरट्रेन विकल्प में पेश किया गया है, जो 175 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर के साथ 400 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।