Move to Jagran APP

Citroen C3 EV की बुकिंग जल्द होगी शुरू, सिंगल चार्ज पर देगी 320 किमी रेंज

यह अपकमिंग ईवी दूर से दिखने में आईसीई इंजन वाली हैचबैक कार की तरह ही लगती है सामने से देखने में आप पहचान नहीं पाएंगे कि यह ईवी वैरिएंट है या फिर सिट्रान का नियमित मॉडल। इसके अलावा इसमें अधिकांश ईवी की तरह ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल नहीं दिया गया है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 17 Jan 2023 10:35 AM (IST)
Hero Image
Citron C3 EV सिंगल चार्ज पर 320 किमी की रेंज देने में सक्षम है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सिट्रान सी3 का इलेक्ट्रिक अवतार को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार की बुकिंग 22 जनवरी से शुरू होगी। इस इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh की बैटरी पैक लगाई गई है, जो सिंगल चार्ज पर 320 किमी की रेंज देने में सक्षम है। आइये जानते हैं इस Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार की खासियतों के बारे में।

Citroen eC3, C3 क्रॉसओवर का ऑल-इलेक्ट्रिक अवतार है। यह अपकमिंग ईवी दूर से दिखने में आईसीई इंजन वाली हैचबैक कार की तरह ही लगती है, सामने से देखने में आप पहचान नहीं पाएंगे कि यह ईवी वैरिएंट है या फिर सिट्रान का नियमित मॉडल। इसके अलावा इसमें अधिकांश ईवी की तरह ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल नहीं दिया गया है।

Citroen eC3 दो वैरिएंट्स में आती है, जिसमें लाइव और फील शामिल है। अंदर eC3 में 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 35 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाएं मिलती हैं।

ईसी3 में 29.2 kWh बैटरी पैक और 3.3 kW ऑनबोर्ड एसी चार्जर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 56 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 143 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

टॉप स्पीड और चार्जिंग टाइम

Citroen का दावा है कि eC3 ईवी 6.8 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी मैक्सिमम स्पीड107 किमी/घंटा है। होम चार्जर का उपयोग करके बैटरी को चार्ज करने में 10.5 घंटे लगते हैं, लेकिन DC फास्ट चार्जर का उपयोग करके 10-80% चार्ज करने में सिर्फ 57 मिनट लगते हैं।

Citroen eC3 वारंटी

Citroen eC3 3 साल / 1,25,000 किमी की वारंटी के साथ आता है। इसके अलावा, कार निर्माता बैटरी पैक पर 7 साल / 1,40,000 किमी की वारंटी और इलेक्ट्रिक मोटर पर 5 साल / 1,00,000 किमी की वारंटी भी ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें

Auto Expo 2023: बैटमैन वाली इस बाइक के दीवाने हुए लोग, मात्र एक सेल्फी के लिए लगी कतार

Royal Enfield ने लॉन्च की Super Meteor 650, जानिए इसकी मुख्य खासियतें