Move to Jagran APP

Citroen eC3 को 13.19 लाख रुपये की शुरुआती पर मिला नया वेरिएंट, यहां जानिए फीचर्स और खासियत

Citroen eC3 शाइन वेरिएंट तीन अलग-अलग पैक में पेश किया गया है। मूल संस्करण के अलावा कार निर्माता ईवी को शाइन वाइब पैक के साथ-साथ डुअल-टोन कलर थीम के साथ वाइब पैक भी पेश कर रहा है। शाइन वेरिएंट अब सभी eC3 वेरिएंट में सबसे ऊपर है। eC3 शाइन वेरिएंट की कीमत 13.19 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 13.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Thu, 25 Jan 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
Citroen eC3 को नया शाइन वेरिएंट मिला है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांसीसी ऑटो दिग्गज Citroen ने भारत में अपनी एकमात्र इलेक्ट्रिक कार eC3 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक हैचबैक को अब शाइन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके अलावा आप Citroen eC3 को लाइव और फील वेरिएंट ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। आइए, सभी ट्रिम्स और वेरिएंट के बारे में जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें- Bharat Mobility Global Expo में Electric और Hybrid Vehicles शोकेस करेगी Toyota, ये है कंपनी का प्लान

Citroen eC3 के सभी ट्रिम्स और वेरिएंट 

Citroen eC3 शाइन वेरिएंट तीन अलग-अलग पैक में पेश किया गया है। मूल संस्करण के अलावा, कार निर्माता ईवी को शाइन वाइब पैक के साथ-साथ डुअल-टोन कलर थीम के साथ वाइब पैक भी पेश कर रहा है। शाइन वेरिएंट अब सभी eC3 वेरिएंट में सबसे ऊपर है। eC3 शाइन वेरिएंट की कीमत 13.19 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 13.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

शाइन वेरिएंट में क्या नया?

Citroen eC3 शाइन वेरिएंट को कई नए फीचर्स के साथ पेश किया जा रहा है, जिसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, रियर पार्किंग कैमरा, 15-इंच डायमंड-कट अलॉय, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर और लेदर्ड स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। इलेक्ट्रिक हैचबैक का ये वेरिएंट MyCitroen Connect ऐप से भी लैस होगा, जो 35 स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स पेश करेगा।

कीमत 

Citroen ने पिछले साल भारत में eC3 को 11.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। केवल लाइव और फील वेरिएंट में पेश किए गए, इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत पहले 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। ये टाटा टियागो ईवी के साथ-साथ नई लॉन्च की गई टाटा पंच ईवी के कुछ वेरिएंट को टक्कर देती है।

बैटरी और मोटर 

Citroen eC3 में 29.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। ये इलेक्ट्रिक कार 320 किलोमीटर की ARAI प्रमाणित रेंज के साथ आती है। इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 57 पीएस की अधिकतम पावर और 143 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है। eC3 को 107 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है।

चार्जिंग और टॉप स्पीड 

Citroen eC3 महज 6.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह डीसी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, जिससे ईवी 57 मिनट में 10-80 प्रतिशत के बीच रिचार्ज करने में सक्षम होती है। 15A पावर सॉकेट का उपयोग करने से बैटरी पैक को 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में 10.5 घंटे लगेंगे।

यह भी पढ़ें- फिर शुरू होगा Kinetic Luna का दौर! केवल 500 रुपये में ऐसे करें बुक, यहां जानिए E-Luna की पूरी डिटेल