OHM E Logistics को e-C3 की 1000 यूनिट सप्लाई करेगी Citroen, कंपनियों ने साइन किया MOU
OHM E Logistics को Citroen e-C3 की 1000 यूनिट्स की डिलीवरी 12 महीनों में की जाएगी। पहली फ्लीट के इंडक्शन फेज में हैदराबाद में 120 Citroen e-C3 वाहनों की डिलीवरी शामिल है। सिट्रोएन इंडिया के ब्रांड निदेशक शिशिर मिश्रा ने कहा यह साझेदारी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने और मोबिलिटी क्षेत्र में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के हमारे साझा दृष्टिकोण को रेखांकित करती है।
पीटीआई, नई दिल्ली। फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रोएन ने गुरुवार को कहा कि वह चरणबद्ध तरीके से ओएचएम ई लॉजिस्टिक्स को अपने इलेक्ट्रिक वाहन ई-सी3 की 1,000 यूनिट उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, दोनों कंपनियों ने OHM E लॉजिस्टिक्स की इलेक्ट्रिक शेयर्ड मोबिलिटी सेवाओं में e-C3 को पेश करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं और Citroen e-C3 की 1,000 यूनिट्स की डिलीवरी 12 महीनों में की जाएगी।
हैदराबाद में शुरू होगी डिलीवरी
सिट्रोएन इंडिया के ब्रांड निदेशक शिशिर मिश्रा ने कहा, "यह साझेदारी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने और मोबिलिटी क्षेत्र में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के हमारे साझा दृष्टिकोण को रेखांकित करती है।"
पहली फ्लीट के इंडक्शन फेज में हैदराबाद में 120 Citroen e-C3 वाहनों की डिलीवरी शामिल है। बयान में कहा गया है कि अगले 12 महीनों में ओएचएम ई लॉजिस्टिक्स शेष 880 वाहनों को धीरे-धीरे अपने बेड़े में एकीकृत करने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें- Hyundai Exter के बाद Casper की होगी इंडियन मार्केट में एंट्री? कंपनी ने ट्रेडमार्क कराई नेमप्लेट