रेट्रो-क्लासिक लुक वाली मोटरसाइकिल खरीदने का है प्लान तो ये 3 रहेंगी बेस्ट ऑप्शन
Classic Retro Motorcycle खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए Jawa Forty Two Classic 350 और Imperiale 400 बेस्ट साबित हो सकती है।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Wed, 30 Oct 2019 12:19 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई क्लासिक रेट्रो लुक वाली मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध तीन क्लासिक रेट्रो लुक वाली मोटरसाइकिल के बारे में बता रहे हैं जो कि लुक के मामले में क्लासिक और पावर और फीचर्स के मामले में काफी हाइटेक है।
Royal Enfield Bullet 350 इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 346cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 5,250 Rpm पर 20.1 bhp की पावर और 4 हजार Rpm पर 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Royal Enfield Bullet 350 में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।कीमतकीमत की बात की जाए तो Royal Enfield Bullet 350 की एक्स शोरूम कीमत 1.54 लाख रुपये है।
Jawa Forty Two इंजन और पावरइंजन और पावर की बात की जाए तो Jawa Forty Two में 293CC सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 5,250 Rpm पर 27bhp की पावर और 4 हजार Rpm पर 28nm का टॉर्क जेनरेट करता है।ब्रेकिंग सिस्टमब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Jawa Forty Two के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है और यह बाइक एबीएस से लैस है।
कीमतकीमत की बात की जाए तो Jawa Forty Two की एक्स शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये है।Imperiale 400 इंजन और पावरइंजन और पावर की बात की जाए तो Imperiale 400 में 374CC सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 5500 Rpm पर 21PS की पावर और 4500 Rpm पर 29Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Imperiale 400 के फ्रंट में ABS के साथ 300mm सिंगल डिस्क और रियर में ABS के साथ 240mm सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है।कीमतकीमत की बात की जाए तो Imperiale 400 की एक्स शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये है।