Spray Paint : अब नहीं पसंद आ रहा कार पर कराया हुआ डिजाइन, आसान टिप्स को अपनाकर घर पर ही करें गाड़ी को क्लीन
आप नई कार लेकर आते हैं तो वो काफी साफ और चमचमाती दिखाई देती है। हर कोई यही चाहता है कि उनकी कार हमेशा नई नवेली दिखाई दे और चमकती रहें। ऐसे में आप अपने घर पर ही इसका इस्तेमाल करके गाड़ी से डिजाइन पेंट को हटा सकते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 12 Jan 2023 06:00 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आखिर नई नवेली चमकती कार किसको पसंद नहीं आती। जब भी आप नई कार लेकर आते हैं तो वो काफी साफ और चमचमाती दिखाई देती है। हर कोई यही चाहता है कि उनकी कार हमेशा नई नवेली दिखाई दे और चमकती रहें। लेकिन कार के ऊपर अलग से स्प्रे पेंट से ग्राफिटी बना दे तो गुस्सा आना स्वाभाविक ही हो जाता है। स्प्रे पेट को कार पर से हटाना काफी मुश्किल होता है लेकिन आप खुद से गैर जरूरी डिजाइन को हटा सकते हैं। इसे हटाने के कई तरीके होते हैं जिससे कार के ऊपर से पेंट भी हट जाए और आपकी कार का ओरिजनल पेंट भी खराब न हो। चलिए कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं।
नेल पेंट रिमूवर का करें इस्तेमाल
हर घर पर लगभग नेल पेंट रिमूवर मिलता है ऐसे में आप अपने घर पर ही इसका इस्तेमाल करके गाड़ी से पेंट को हटा सकते हैं। इसको हटाने के लिए आपको भारी मात्रा में नेल पेंट रिमूवर की जरुरत पड़ सकती है। दरअसल नेल पेंट में ऐसिटोन (acetone) होता है जो नाखून के ऊपर से एक्स्ट्रा लेयर हटाने में मदद करता है। यही ऐसिटोन आपकी कार को फिर से चमकाने में मदद करेगा। लेकिन आपको इसका इस्तेमाल काफी सावधानी से करना होगा।
सबसे पहले एक ऐसा नेल पेंट रिमूवर लें जिसमें ऐसिटोन की मात्रा अधिक हो। अब इसे लगाने से पहले आप अपने हाथों में ग्लव्स पहनकर एक सॉफ्ट कपड़ा लें, इसके लिए आप माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको लगाते वक्त आपके हाथों में ग्लव्स जरुरी होता है ताकि ऐसिटोन की अधिक मात्रा आपके हाथों में न लग जाएं। अब कपड़े को अच्छी तरह से नेल पेंट रिमूवर से भिगो लें। इसके साथ बहुत ही हल्के हाथ से कार के उस -उस हिस्से पर फिरा जहां पर स्प्रे पेंट किया गया है। अब पूरी कार से स्प्रे पेंट रिमूव करने के बाद अपनी कार को अच्छे से धो लें। इस तरह से कार का ओरिजनल पेंट खराब होने से बच जाएगा और आपकी कार भी चमचमाने लगेगी।
क्ले और वैक्स भी बेहज काम आएगी
आपको पास और दूसरा ऑप्शन भी मौजूद है। अगर आपके हाथों में ऐसिटोन सूट नहीं करती है या फीर आपको इसके स्मेल से दिक्कत है तो आप अपनी कार को डेटेलिंग क्ले और वैक्स की मदद से भी कार को साफ कर सकते हैं। आपको बता दे क्ले लुब्रिकेन्ट एक स्प्रे होता है, इसे क्ले पर डालकर क्ले को अपने हिसाब से तोड़ा-मरोड़ा जा सकता है। आप इसके बाद क्ले को साबुन जैसा बना लें और जहां -जहां गाड़ी में पेंट के निशान बने हैं वहां पर इसे अच्छे से रगड़ लें। आपकी कार से पेंट छूट जाएगा।