Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सीएम एकनाथ शिंदे ने किया विंटेज Rolls Royce 20/25 Cabriolet में सफर, जानें कितनी है खास

मुंबई के कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के उद्घाटन के दौरान महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे एक विंटेज कार में नजर आए। यह विंटेज कार Rolls Royce 20/25 Cabriolet है जिसे 1929 और 1936 के बीच बनाया गया था जो काफी पॉपुलर हुई. रोल्स रॉयस की इस विंटेज कार की टॉप स्पीड 76.27 मील प्रति घंटा है। आइये जानते हैं इस विंटेज कार के बारे में।

By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 11 Jun 2024 01:30 PM (IST)
Hero Image
CM Eknath Shinde Travelling in Vintage Rolls Royce 20/25 Cabriolet

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मुंबई के कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के नरीमन पॉइंट से हाजीअली तक टनल के भाग को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। कोस्टल रोड के इस हिस्से का उद्घाटन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के उपस्थिति में किया। उद्घाटन के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे एक विंटेज कार में सवारी करते हुए नजर आए। ये कोई आम विंटेज कार नहीं है। इसका नाम रोल्स रॉयस 20/25 कैब्रियोलेट (Rolls Royce 20/25 Cabriolet) है, जिसे 1930 में बनाया गया था। जिस रोल्स रॉयस 20/25 कैब्रियोलेट में सीएम एकनाथ शिंदे नजर आए वह रेमंड कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया की कार है। आइये जानते है इस कार के बारे में।

1929 और 1936 के बीच बनी

Rolls Royce 20/25 को 1929 और 1936 के बीच बनाई गई थी, जो उस समय लोगों को बीच काफी लोकप्रिय हुई थी। इसकी कुल 3,827 मॉडल को बनाया गया था। जिसमें से आज भी 70 फीसदी से अधिक सड़कों पर दिखाई देती है।

दमदार है इसका इंजन

रोल्स रॉयस 20/25 का इंजन 3699cc क्षमता के साथ आता है, जिसमे इन-लाइन 6-सिलेंडर लगाए गए हैं। इसमें 114 mm स्ट्रोक के साथ 82 mm का बोर दिया गया है। साथ ही इसमें रिलीफ वाल्व फीडिंग रॉकर शाफ्ट और टाइमिंग गियर के साथ प्रेशर फीड लुब्रिकेशन भी है। रोल्स रॉयस के इस मॉडल में इंडेपेंडेंट कॉइल और स्टैंडबाय मैग्रेटो सिस्टम दिया गया है। इसमें 12V सिस्टम 50 एम्प/घंटे बैटरी लगी हुई है। हैंड ओवरराइड के साथ सेंट्रीफ्यूगल एडवांस देखने मिलता है। कार के इंजन के कू्लिंग के लिए इसमें रोल्स-रॉयस रेडिएटर दिया गया है, जो इंजन कूलिंग को कंट्रोल करने के लिए एडजस्ट किया जाता है। जब इस कार का निर्माण किया गया था तो रेडिएटर शटर को डैश पर लीवर के जरिए मैन्युअली रूप से ऑपरेट किया जाता था, लेकिन बाद में इसे अपडेट करके ऑटोमेटिक फीचर के साथ लाया गया।

यह भी पढ़ें- Top 10 Cars: मारुति की 6.49 लाख की कार ने किया कमाल, जानें May 2024 में टॉप-10 में शामिल हुईं कौन सी कारें

इतनी है इसकी टॉप स्पीड

Rolls Royce 20/25 के स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 76.27 मील प्रति घंटा है। ये विंटेज कार 21 सेकंड में 50 से 65 मील प्रति घंटे की गति तक की रफ्तार पकड़ लेती है। हाल के समय में इसे तेज गति से चलाने पर 6 ले 8 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है।

बाकी खूबियां

Rolls Royce 20/25 शुरू में 14 गैलन रियर टैंक के साथ आती थी, जिसे बाद में 18 गैलन टैंक कर दिया गया। इसके अलावा इसें 4-स्पीड गियरबॉक्स, सिंगल ड्राई प्लेट क्लच, आगे और पीछे की तरफ सेमी-एलिप्टिक लीफ स्प्रिंग और हाइड्रोलिक डैम्पर्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें दो स्टेपनी दी गई है। ये 19 के दशक की बहुत लोकप्रिय ओपन कार थी। इसकी स्टीयरिंग काफी हाई गियर वाली है।

यह भी पढ़ें- Maruti Ertiga को कड़ी चुनौती देने जल्‍द आएगी Kia Carens Facelift,हो सकते हैं ये बड़े   बदलाव