CNG car Launching Soon: अपने बजट को करें तैयार! बाजार में आने वाली हैं ये धांसू सीएनजी कारें
CNG car Launching Soon हाल के दिनों में कंपनी मारुति बलेनो सीएनजी को इस दिवाली शोरूम में ला सकती है। वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर मारुति बलेनो पर बेस्ड ग्लैंजा हैचबैक का सीएनजी वेरिएंट भी पेश कर सकती है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 07 Oct 2022 03:23 PM (IST)
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। CNG car Launching Soon : भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने आगामी वित्तीय वर्ष में पांच लाख यूनिट का प्रोडक्शन करके,अपने सीएजी पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना का खुलासा किया है। कंपनी 8.5 प्रतिशत की अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ इंडो-जापानी ऑटोमेकर आज के समय में सीएनजी सेक्टर में अग्रणी है। आपको बता दें कंपनी ने अपने लोकप्रिय मॉडल ऑल्टो, बलेनो और ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट लाने की योजना बना रही है।
Maruti Baleno CNG
मारुति बलेनो सीएनजी वेरिएंट में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन होगा जिसे फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ जोड़ा जाएगा। इसका गैसोलीन इकाई 87bhp की शीर्ष शक्ति और 113Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी 22kmpl से अधिक की ARAI- प्रमाणित ईंधन दक्षता की वादा करती है। इस हैचबैक के सीएनजी वर्जन का माइलेज काफी अधिक होगा। लेकिन इसका पावर और टॉर्क रेगुलर पेट्रोल मोटर के मुकाबले थोड़ा कम होगा। लीक हुई जानकारी के मुताबिक बलेनो सीएनजी 25 किमी/किलोग्राम का माइलेज देगी।
ये भी पढ़ें -
Top best selling cars in September 2022 : लोगों को पसंद आ रही हैं ये टॉप 5 गाड़ियां, यहां देखें कौन सबसे आगे