नई सीएनजी कार खरीदने का शानदार मौका, टाटा, हुंडई, मारुति जैसी कंपनियां दे रही है बंपर डिस्काउंट ऑफर
टाटाहुंडई मारुति जैसी कंपनियां अपनी कारों पर बंपर ऑफर दे रही है। टाटा टियागो और टियागो के सीएनजी पर 50 हजार रुपये से लेकर 55 हजार रुपये तक की बंपर छूट दे रही है।मारुति सुजुकी बलेनो के सीएनजी मॉडल को खरीद रहे हैं तो आपकी बचत 37 हजार रुपये तक की हो सकती है। इसके साथ ही सेलेरियो और S-प्रेसो के CNG मॉडल्स पर ग्राहकों को फायदा मिल रहा है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 20 Dec 2023 01:32 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। क्या आप अपने लिए एक नई सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है। आपको बता दें, कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी सीएनजी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। दरअसल टाटा, हुंडई, मारुति जैसी कंपनियां अपनी कारों पर बंपर ऑफर दे रही है। टाटा टियागो और टियागो के सीएनजी पर 50 हजार रुपये से लेकर 55 हजार रुपये तक की बंपर छूट दे रही है।
मारुति सुजुकी की इन CNG कारों पर है छूट
मारुति सुजुकी बलेनो के सीएनजी मॉडल को अगर आप खरीद रहे हैं तो आपकी बचत 37 हजार रुपये तक की हो सकती है। इसके साथ ही सेलेरियो और S-प्रेसो के CNG मॉडल्स पर ग्राहकों को 50,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा हा। वहीं अगर आप मारुति वैगनआर और स्विफ्ट भी सीएनजी के ऑप्शन के साथ खरीदना चाहते हैं तो आपको 45,000 रुपये और 25,000 रुपये की छूट मिल रही है। बलेनो पर बेस्ड हैचबैक टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी पर 51 हजार रुपये तक की छूट पर खरीद सकते हैं।
हुंडई के इन CNG मॉडल्स पर है छूट
कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर कंपनी अपनी ग्रैंड i10 निओस और ऑरा CNG पर 48,000 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं ग्रैंड i10 निओस पर 35,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। दूसरी ओर, ऑरा पर 20,000 रुपये तक की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। सभी ऑफर 31 दिसंबर तक शामिल है।यह भी पढ़ें-