Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दमदार माइलेज और शानदार लुक के साथ आती हैं ये CNG एसयूवी,Tata Punch से लेकर Maruti Suzuki Brezza तक शामिल

आज हम आपके लिए सीएनजी एसयूवी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। Tata Punch CNG ये अपने सेगमेंट में सबसे किफायती एसयूवी में से एक है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये है। सीएनजी ऑप्शन के साथ आने वाली maruti suzuki fronx है। बाजार में ये तीसरी किफायती सीएनजी एसयूवी है।ये 1.2 लीटर 4 सिलेंडर डुअल वीवीटी इंजन से लैस है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 16 Nov 2023 03:13 PM (IST)
Hero Image
CNG SUVs list : सीएनजी एसयूवी कारों की लिस्ट (जागरण फोटो)

ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। क्या आप एक नई सीएनजी में एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम आने वाली है। आज हम आपके लिए सीएनजी एसयूवी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।

Tata Punch CNG

हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर एसयूवी में सीएनजी ऑप्शन में आने वाली टाटा पंच  का नाम है। ये एक माइक्रो एसयूवी है। ये अपने सेगमेंट में सबसे किफायती एसयूवी में से एक है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये है।  Punch CNG  27 किमी/किग्रा का माइलेज देती है।  पंच सीएनजी एसयूवी  1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन से लैस है। जो सीएनजी पर, 72.39 बीएचपी की पावर देती है जबकि टॉर्क आउटपुट 103 एनएम का जनरेट करता है।

Hyundai Exter CNG

लिस्ट में दूसरे नंबर पर माइक्रो एसयूवी एक्टर है। ये कार 1.2L फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस कार की एक्स शोरुम कीमत 8.33 लाख रुपये है। सीएनजी वेरिएंट में ये 27.1 km/kg तक का माइलेज देती है। इसमें सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग मिलता है। इसके साथ ही इसमें फीचर्स के तौर पर डैशकैम, वॉयस कमांड वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ और बड़ी टचस्क्रीन मिलता है।

Maruti Suzuki Fronx CNG

सीएनजी ऑप्शन के साथ आने वाली हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर maruti suzuki fronx है। बाजार में ये तीसरी किफायती सीएनजी एसयूवी है। इस कार की कीमत 8.41 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। ये 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर, डुअल वीवीटी इंजन से लैस है। जो 90hp की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। सीएनजी मोड में ये इंजन 77.5 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसके गियरबॉक्स को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Maruti Suzuki Brezza CNG

मारुति सुजुकी ब्रेजा पेट्रोल में भी लोगों को काफी पसंद आती है। इसके साथ ही ये सीएनजी में भी पसंद की जाती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.34 लाख रुपये है। इसमें 1.5 लीटर, चार सिलेंडर मिलता है। जो 98 बीएचपी और 136 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। ये 25.51 किमी/किग्रा का माइलेज देती है।

Maruti Grand Vitara CNG

हमारी लिस्ट में आखिरी नंबर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा है। ये सीएनजी ऑप्शन में आती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 13.05 लाख रुपये है। इसमें 1.5 लीटर  NA इंजन है जो CNG मोड 87bhp का आउटपुट और 121.5Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें फाइव स्पीड का मैनुअल यूनिट ट्रांसमिशन है। ये सीएनजी वेरिएंट 26.6 किमी/किग्रा का माइलेज देती है।  

ह भी पढ़ें-

इस देशी टू-व्हीलर कंपनी ने केवल इतने दिनों में सेल किए 14 लाख से ज्यादा वाहन, तोड़े बिक्री के सभी रिकॉर्ड