Comet EV के बाद MG मोटर्स का तगड़ा है प्लान, 2028 लॉन्च कर सकती हैं नई इलेक्ट्रिक कारें
MG Motors हाल के दिनों में एमजी मोटर ने अपनी सबसे सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। वहीं कंपनी की योजना आने वाले दिनों में और इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की है। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 10 May 2023 02:48 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एमजी मोटर अगले पांच सालों में भारत में अपने पांच नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी का कहना है कि आने वाले अधिकतर मॉडल इलेक्ट्रिक होंगे। एमजी मोटर ने कॉमेट ईवी को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया था। यह 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।
आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ सालों में भारत में अपनी कुल ब्रिकी में 60 प्रतिशत से अधिक योगदान देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की ब्रिकी को बढ़ावा देगी। कॉमेट ईवी भारत में एमजी मोटर की ओर से दूसरी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है। वाहन निर्माता कंपनी अगले पांच सालो में कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है।
कंपनी का प्लान
इसको पूरा करने के लिए एमजी मोटर ने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी संयुक्त उद्यम के माध्यम से हाइड्रोजन फ्यूल-सेल तकनीक का भी पता लगाएगी। आपको बता दें, अभी कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह अगले कुछ सालो में भारत में कौन से मॉडल लॉन्च करेगी। हालांकि, कार निर्माता ने इस साल की शुरुआत में जनवरी में ऑटो एक्सपो में कई इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया था। कार निर्माता ने इवेंट में दो जीरो- उत्सर्जन ईवी का अनावरण किया था - एमजी4 ईवी - इलेक्ट्रिक हैचबैक और एमजी ईएचएस - एक प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी। MG4 इलेक्ट्रिक हैचबैक वर्तमान में 20 से अधिक यूरोपीय देशों में बेची जाती है।