Move to Jagran APP

Compact SUV सेगमेंट में Tata Punch लगातार बनी हुई है ग्राहकों की पसंद, जानें कैसा रहा बाकी Top-5 गाड़ियों का हाल

भारत में Compact सेगमेंट की SUV की सबसे ज्‍यादा बिक्री होती है। इस सेगमेंट में Tata Maruti Hyundai Kia Nissan Renault और Mahindra जैसी कंपनियों की ओर से कई बेहतरीन उत्‍पादों ऑफर किए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने इस सेगमेंट में किस एसयूवी की सबसे ज्‍यादा बिक्री हुई और कौन-कौन सी एसयूवी टॉप-5 लिस्‍ट में शामिल हुई हैं। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 12 Jun 2024 11:00 AM (IST)
Hero Image
मई 2024 में किन Compact SUV की रही सबसे ज्‍यादा मांग, जानें डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने Compact SUV सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा वाहनों को खरीदा जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक May 2024 के दौरान किस कंपनी की किस एसयूवी को सबसे ज्‍यादा ग्राहकों ने खरीदा है। टॉप-5 लिस्‍ट में किस कंपनी ओर से कौन सी एसयूवी शामिल हुई है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Tata Punch फिर नंबर-1

May 2024 में भी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में Tata Punch एसयूवी को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया। कंपनी की इस एसयूवी की बीते महीने में कुल 18949 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। टाटा की ओर से सबसे सस्‍ती एसयूवी के तौर पर पेश की जाने वाली पंच की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है।

दूसरे नंबर पर Maruti Breeza

मारुति की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा को ऑफर किया जाता है। यह एसयूवी कंपनी की सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी की लिस्‍ट में शामिल है। बीते महीने इस एसयूवी की 14186 यूनिट्स की बिक्री हुई। जिसके सथ ही यह टॉप-5 लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर रही। भारत में इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 8.34 लाख रुपये से होती है।

यह भी पढ़ें- Vehicle Sale: May 2024 में बढ़ी यात्री वाहनों की बिक्री, अन्‍य सेगमेंट का कैसा रहा हाल, जानें डिटेल

तीसरे नंबर पर रही मारुति Fronx

मारुति की ओर से Fronx को भी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी की बीते महीने 12681 यूनिट्स की बिक्री हुई। मारुति Fronx की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 8.37 लाख रुपये से हो जाती है।

Tata Nexon भी हुई टॉप-5 में शामिल

बीते महीने बिक्री के मामले में टाटा की नेक्‍सन एसयूवी भी टॉप-5 में शामिल रही। कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में आने वाली नेक्‍सन की 11457 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई है। बाजार में इसकी कीमत की शुरूआत 8.15 लाख रुपये से हो जाती है।

Mahindra XUV 3XO

महिंद्रा की ओर से 29 अप्रैल 2024 को ही इस एसयूवी को लॉन्‍च किया गया था। जिसके बाद इसकी डिलीवरी को May 2024 में शुरू किया गया। बीते महीने इस एसयूवी को भी बड़ी संख्‍या में ग्राहकों ने पसंद किया और इसकी 10 हजार यूनिट्स की डिलीवरी की गई। जिसके साथ ही यह एसयूवी भी टॉप-5 कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी की लिस्‍ट में शामिल हो गई।

अन्‍य का कैसा रहा प्रदर्शन

टॉप-5 के अलावा May 2024 के दौरान हुंडई वेन्‍यू की 9327 यूनिट्स, हुंडई एक्‍सटर की 7697 यूनिट्स, किआ सोनेट की 7433, महिंद्रा थार की 5750 और निसान मैग्‍नाइट की 2211 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

यह भी पढ़ें- एक लाख रुपये की Down payment के बाद New Swift 2024 VXI को घर लाएं, तो कितनी देनी होगी EMI, जानें डिटेल