Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की बिक्री में हुई 7% बढ़ोतरी, जुलाई में Hyundai Creta रही टॉप पर

Compact SUV Sales July 2024 भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में जुलाई 2024 में सालाना आधार पर बिक्री में मुला-जुला प्रदर्शन देखने के लिए मिला है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा ने अपना पहला नंबर बनाकर रखा हुआ है। बिक्री के मामले में टोयोटा हाइराइडर ने सेल्टोस को पीछे छोड़ दिया है। इस सेगमेंट में सबसे कम बिकने वाली एसयूवी Citroen C3 Aircross रही।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 10 Aug 2024 10:56 AM (IST)
Hero Image
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा Hyundai Creta के मॉडल बिके।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट ने जुलाई 2024 में मिला-जुला प्रदर्शन देखने के लिए मिला। इस सेगमेंट में कुल 44,484 यूनिट की बिक्री देखने के लिए मिली, जो जुलाई 2023 की 41,524 यूनिट की तुलना में 7.13% साल-दर-साल के रूप में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। कुछ मॉडलों में बढ़ोतरी को कुछ में गिरावट देखने के लिए मिली है। आइए जानते हैं कि किस-की किनती बुक्री हुई।

जुलाई 2024 में कितनी हुई कॉम्पैक्ट SUV की बिक्री

  • कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा हुंडई क्रेटा की बिक्री हुई। क्रेटा की बिक्री में 23.38% की सालाना वृद्धि हुई है।
  • मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का भी अच्छा प्रदर्शन रहा। इसकी बिक्री में 3.50% सालाना वृद्धि देखने के लिए मिली है।
  • टोयोटा हाइराइडर की जुलाई 2024 में सालाना आधार पर बिक्री में 119.04% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है।
  • किआ सेल्टोस की बिक्री में गिरावट देखने के लिए मिली है। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 45.10% की गिरावट आई।
  • वोक्सवैगन ताइगुन की बिक्री में भी गिरावट आई है। इसकी जुलाई 2024 में सालाना आधार पर 18.03% बिक्री घटी है।
  • स्कोडा कुशाक की बिक्री में सालाना आधार पर 55.30% की गिरावट देखने के लिए मिली है।
  • कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आने वाली एमजी एस्टोर की बिक्री में भी मामूली गिरावट सामना करना पड़ा है। इसकी बिक्री बिक्री सालाना आधार पर 2.62% घटी है।
  • इस सेगमेंट में सबसे कम बिकने वाली एसयूवी Citroen C3 Aircross रही। इसकी जुलाई 2024 में महज 68 यूनिट ही बिकीं।

यह भी पढ़ें- 2025 Kia K8 अट्रैक्टिव कूप डिजाइन के साथ लॉन्च, लग्जरी इंटीरियर के साथ मिलता है हाइब्रिड इंजन

टाटा कर्व और सिट्रोएन बेसाल्ट हुई शामिल

इस साल कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में दो नई गाड़ियां टाटा कर्व ईलेक्ट्रिक/आईसीई और सिट्रोएन बेसाल्ट शामिल हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दो नई एसयूवी के शामिल होने के बाद हाल में मिलने वाली इस सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री पर कितना असर पड़ेगा।