सबसे अधिक माइलेज देती है ये कंपनी फिटेड CNG कारें, देखें लिस्ट में कौन -कौन शामिल
अगर आप भी अपने लिए बेस्ट माइलेज देने वाली फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कार लेना चाहते है तो आज हम आपके लिए कई कारों का ऑप्शन लेकर आए है। इस लिस्ट में शामिल- Maruti Suzuki Alto 800Maruti Suzuki S-Presso Maruti Suzuki Wagon R Maruti Suzuki EecoMaruti Suzuki Celerio है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Tue, 23 Aug 2022 05:36 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण आज के समय में लोग तेजी से सीएनजी या फिर इलेक्ट्रिक कारों को अपना रहें है। वहीं सीएनजी की कारें भी माइलेज पेट्रोल से अधिक देती है। इसके साथ ही ये आपके लिए बजट फ्रेंडली भी होती है। अगर आप भी अपने लिए बेस्ट माइलेज देने वाली फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कार लेना चाहते है तो आज हम आपके लिए कई कारों का ऑप्शन लेकर आए है। जिसे जानकर आप अपने लिए एक बेस्ट कार सेलेक्ट कर सकते है।
Maruti Suzuki Alto 800
भारतीय बाजार में ऑल्टो 800 सीएनजी ऑप्शन के साथ आती है जो 40 hp और 60 nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके साथ इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सीएनजी युनिट 31.59 किमी/किलोग्राम का माइलेज भी देती है।
Maruti Suzuki S-Presso
कंपनी ने अपने इस कार में सीएनजी ऑप्शन दिया है। इसके साथ ही ये 1.0 लीटर के इंजन के साथ आती है जो 67hp और 90Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के आती है। 31.2 किमी/किलोग्राम का माइलेज ये कार देती है।Maruti Suzuki Wagon R
वैगनआर में 1.0-लीटर इंजन में एक सीएनजी यूनिट आता है जो 58hp और 78Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल के ट्रांसमिशन के साथ आती है। ये माइलेज 32.52 किमी/किलोग्राम का देती है।
Maruti Suzuki Eeco
ईको सीएनजी 1.2-लीटर इंजन के साथ आती है जो 62hp और 85Nm की पीक टॉर्क जनरेट करती हैा। इसके साथ ही इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इको का माइलेज 20.88 किमी/किलोग्राम का है।