फैक्ट्री फिटेड CNG किट और लोकल CNG किट के फायदे और नुकसान, एक्सपर्ट से समझिए
क्या आप कार में लोकल CNG किट लगवाने जा रहे हैं, तो हो जाइये सावधान
नई दिल्ली (बनी कालरा)। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, दिन-ब-दिन कीमतें आसमान छू रही हैं, जिसकी वजह से कार चलाना काफी महंगा साबित हो रहा है। ऐसे में अब लोगों के पास CNG या इलेक्ट्रिक वाहन का ही सहारा बचता है। हालांकि देश में चलने वाली इलेक्ट्रिक कारों की संख्या फिलहाल काफी कम है। वहीं इलेक्ट्रिक कारों के साथ सबसे बड़ी समस्या चार्जिंग स्टेशनों का सीमित संख्या में होना भी है। इस स्थिति में आपके पास CNG कारों का ही ऑप्शन बचता है। हालांकि काफी सारे लोग सस्ते के चक्कर में लोकल और नकली CNG किट अपनी कार में लगवा लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है। तो जानिए फैक्ट्री फिटेड CNG किट और लोकल CNG किट के फायदे और नुकसान के बारे में।
फैक्ट्री फिटेड CNG किट और लोकल CNG किट पर ऑटो एक्सपर्ट की राय:
ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन बताते हैं कि लोकल मार्किट से सस्ती CNG किट आसानी से मिल जाती है लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। सस्ते के चक्कर में बाहर से लोकल CNG बिल्कुल भी नहीं लगवानी चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपकी जान और गाड़ी के लिए खतरनाक है। लोकल किट पर आपको कई बार वारंटी नहीं मिलती, ऐसे में अगर कल को गाड़ी में आग लग जाए तो इंश्योरेंस क्लेम मिलना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा इनकी फिटिंग वायरिंग पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता, और इस बात की कोई गारंटी नहीं मिलती की जो फिटिंग हुई है वो सही भी है या नहीं। ऐसे में फैक्ट्री फिटेड CNG किट वाली कारें ही खरीदनी चाहिये। ये महंगी जरूर होती हैं लेकिन इन पर आप भरोसा कर सकते हैं।
क्या अंतर है फैक्ट्री फिटेड CNG किट और लोकल CNG में?
हमारे देश में लोकल CNG किट आसानी में मिल जाती है जिसकी कीमत 15,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक होती है। अगर आप इससे थोड़ा ज्यादा खर्च करने की स्थिति में हैं तो एक अच्छी किट की कीमत 30,000 रुपये तक जा सकती है। हालांकि ऑरिजिनल CNG किट की कीमतें 58 हजार रुपये से शुरू होती हैं। कई बार लोग सस्ती CNG किट लगवा लेते हैं जिससे इंजन को नुकसान होता है। इतना ही नहीं नौबत यहां तक आ जाती है कि इंजन को पूरा खोलना पड़ जाता है और सर्विस में काफी पैसा बर्बाद हो जाता है। जबकि ऑरिजिनल CNG किट के साथ ऐसी नौबत नहीं आती।
कार में ऑरिजिनल CNG किट लगवाने के फायदे :
अगर आप ऑरिजिनल CNG किट लगी कार को चलाते हैं तो पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों के मुकाबले इनकी रनिंग कॉस्ट सस्ती पड़ती है साथ ही वातावरण भी दूषित नहीं होता। कंपनी फिटेड CNG कारें ज्यादा सेफ रहती हैं। लोकल किट के मुकाबले ये ज्यादा चलती हैं। CNG किट किसी अथॉराइज्ड जगह से ही लगवाएं। इससे आपकी गाड़ी सेफ रहेगी और आप भी सुकून से यात्रा कर सकेंगे।
नकली CNG किट के नुकसान:
अगर आपकी कार में सस्ती और लोकल CNG किट लगी है तो आप यह मानकर चलिए कि यह आपकी कार और आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है, इनकी वायरिंग सही नहीं होती। साथ ही इंजन के साथ ठीक ही इनकी tuning भी अच्छी नहीं होती, लिहाजा इंजन को नुकसान होने लगता है। खराब वायरिंग की वजह से आग लगने का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है, देश में कुछ समय लोकल चाइनीज CNG किट मार्किट में आने लगी थी, लेकिन अब सरकार ने उन पर रोक लगा दी, इतना ही नहीं भारत में सस्ती और लोकल CNG किट पर भी रोक लग चुकी है। अक्सर यह भी देखने को मिला है RC पर CNG नहीं चढ़ाने और दफ्तरों के चक्कर काटने से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग सीएनजी किट लगाने के बावजूद कागजी औपचारिकता पूरी नहीं करते हैं।