125cc Scooter खरीदने का है प्लान तो जानें Activa 125 ज्यादा पावरफुल है या Suzuki Burgman Street
Suzuki Burgman Street और Honda Activa 125 के बीच तुलना से ये पता चलेगा कि कौन सा स्कूटर ज्यादा स्टाइलिश और पावरफुल है।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Tue, 01 Oct 2019 12:55 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज हम आपको भारतीय बाजार में उपबल्ध दो 125cc इंजन क्षमता वाले स्कूटर्स के बीच कंपेरिजन करके बात रहे हैं कि कौन सा ज्यादा बेस्ट है। आज के समय में लोगों को बाइक की तरह अधिक पावर वाले स्कूटर काफी पसंद आते हैं, जिसको देखते हुए Suzuki Burgman Street और Honda Activa 125 के बीच तुलना से ये पता चलेगा कि कौन सा स्कूटर युवाओं के लिए ज्यादा स्टाइलिश होने के साथ-साथ पावरफुल भी है।
पावर और स्पेशिफिकेशनपावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Honda Activa 125 में 124 cc का Fan Cooled, 4 स्ट्रॉक, SI इंजन दिया गया है जो कि 6500 पर 6.10 kW की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm जनरेट करता है।
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Suzuki Burgman Street में 124 सीसी का 4 स्ट्रोक, 1 सिलेंडर, एयर कूल्ड, इंजन दिया गया है जो कि 8.7 पीएस की पावर और 10.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
डाइमेंशन
डाइमेंशन के मामले में Honda Activa 125 की लंबाई 1850mm, चौड़ाई 707mm, ऊंचाई 1170mm, व्हीबलेस 1260mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 169mm, कुल वजन 111 किलो और सीट की ऊंचाई 712mm है। वहीं फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस स्कूटर में 5.3 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।डाइमेंशन के मामले में Suzuki Burgman Street की लंबाई 1880 एमएम, चौड़ाई 675 एमएम, ऊंचाई 1140 एमएम, व्हीलबेस 1265 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 एमएम, सीट हाइट 780 एमएम, कर्ब वेट 108 किलो है। इस स्कूटर में स्टील एलॉय व्हील दिए गए हैं। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस स्कूटर में 5.6 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टमब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Activa 125 में फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Suzuki Burgman Street में फ्रंट में ड्रम/डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।सस्पेंशनसस्पेंशन की बात करें तो Activa 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 3 स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडिड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं।
सस्पेंशन की बात की जाए तो Suzuki Burgman Street में फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिए गए हैं।कीमतकीमत की बात करें तो Honda Activa 125 की एक्स शोरूम कीमत 67490 रुपये से लेकर 74490 रुपये है।कीमत की बात की जाए तो Suzuki Burgman Street की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,898 रुपये है।यह भी पढ़ें: 50 हजार तक है बजट तो देखें TVS Star City+ बेहतर रहेगी या Bajaj CT 100, यहां जानें सबकुछ
यह भी पढ़ें: किन रंगों में ज्यादा स्पेशल लगती है Maruti Suzuki S-Presso, जानिए आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट