Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

TVS Sport या Mahindra Centuro, जानें कौन सी बाइक है किफायती

किफायती बाइक खरीदने का प्लान है तो यहां जानिए कि TVS Sport या Mahindra Centuro जानें कौन सी बाइक है बेस्ट...

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Wed, 30 Oct 2019 07:30 PM (IST)
Hero Image
TVS Sport या Mahindra Centuro, जानें कौन सी बाइक है किफायती

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए देश और दुनिया की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बाजार में अपनी एक से बढ़कर एक बेहतरीन बाइक्स लॉन्च करती हैं। भारत में मिडिल क्लास को टारगेट करते हुए कंपनियों का अधिकतर फोकस रहता है कि अधिक माइलेज देने वाली किफायती बाइक्स बाजार में उतारी जाएं। अगर आप भी अपने लिए कोई किफायती बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको दो किफायती बाइक TVS Sport और Mahindra Centuro के बारे में बता रहे हैं।

भारतीय बाजार में मिडिल क्लास लोग, जिन्हें रोजाना बाइक का ज्यादा इस्तेमाल करना होता है वह अपने लिए कोई ऐसी बाइक चाहते हैं जो कि कीमत में किफायती होने के साथ-साथ माइलेज में बेहतरीन हो और उसका मेंटेनेंस भी कम हो।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन बात की जाए तो TVS Sport में 99.7cc का इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 7.4 Ps की पावर जनरेट करता है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो Mahindra Centuro में 106.7cc का इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 8.5 Ps की पावर जनरेट करता है।

माइलेज

माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जाता है कि TVS Sport प्रति लीटर में 95 किमी का माइलेज दे सकती है।

माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जाता है कि Mahindra Centuro प्रति लीटर में 85 किमी का माइलेज दे सकती है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो TVS Sport की एक्स शोरूम कीमत 39,900 - 49,837 रुपये है।

कीमत की बात की जाए तो Mahindra Centuro की एक्स शोरूम कीमत 43,250 - 54,935 रुपये है।

यह भी पढ़ें:रेट्रो-क्लासिक लुक वाली मोटरसाइकिल खरीदने का है प्लान तो ये 3 रहेंगी बेस्ट ऑप्शन

यह भी पढ़ें: पहली बार खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 बातों को कभी न भूलें