Move to Jagran APP

Creta और Seltos को चुनौती देने वाली इस एसयूवी को लाइन लगाकर खरीद रहे ग्राहक, 22 महीनों में बिक गईं दो लाख यूनिट्स

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से कई बेहतरीन एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की एक एसयूवी को भारतीय ग्राहक काफी ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं। लॉन्‍च होने के 22 महीनों में ही इसकी दो लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। कंपनी की किस गाड़ी ने यह रिकॉर्ड बनाया है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 21 Jul 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
मारुति की किस एसयूवी ने दो लाख यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। जिस कारण इनकी बिक्री सबसे ज्‍यादा होती है। मारुति सुजुकी की एक एसयूवी ने हाल में नया रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकॉर्ड क्‍या है और किस एसयूवी ने कितने समय में इसे बनाया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

किस एसयूवी ने बनाया रिकॉर्ड

मारुति सुजुकी की ओर से कई एसयूवी को बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। लेकिन कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में आने वाली Grand Vitara एसयूवी ने हाल में ही नया कीर्तिमान बनाया है। सिर्फ 22 महीनों में ही इस एसयूवी की दो लाख यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हो चुकी है। कंपनी ने जून 2024 तक इसकी 199550 यूनिट्स की बिक्री कर ली थी।

कब हुई थी लॉन्‍च

मारुति की ओर से इस एसयूवी को 26 सितंबर 2022 में भारतीय बाजार में आधिका‍रिक तौर पर लॉन्‍च किया गया था। लॉन्‍च के बाद से औसतन हर महीने इसकी करीब नौ हजार यूनिट्स की बिक्री हो रही है। वित्‍त वर्ष 2023 में इसकी 51315 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसके बाद वित्‍त वर्ष 2024 में इस एसयूवी को 1.21 लाख ग्राहकों ने खरीदा। मारुति नेक्‍सा डीलरशिप की कुल बिक्री में इस एसयूवी का योगदान 7.35 फीसदी है।

यह भी पढ़ें- Black Edition: किन एसयूवी में मिलता है ब्‍लैक एडिशन, जानें कितनी है कीमत

कितनी है कीमत

मारुति की ओर से इस एसयूवी को प्रीमियम डीलरशिप नेक्‍सा के जरिए ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट को 19.93 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इसे पेट्रोल के साथ ही सीएनजी तकनीक के साथ भी लाया जाता है। जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 13.15 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें- यूपी में रजिस्‍ट्रेशन टैक्‍स खत्‍म होने पर किन Hybrid Cars को होगा फायदा, जानें डिटेल