Move to Jagran APP

Daimler India ने अब तक बेचे 1 लाख से ज्यादा BharatBenz ट्रक

Daimler India Commercial Vehicles ने अब तक 1 लाख से ज्यादा BharatBenz ट्रकों की बिक्री की है। (फोटो साभार Daimler India)

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Wed, 29 Apr 2020 11:20 AM (IST)
Hero Image
Daimler India ने अब तक बेचे 1 लाख से ज्यादा BharatBenz ट्रक
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Daimler India Commercial Vehicles (DICV) ने बताया कि कंपनी ने एक लाख BharatBenz मीडियम और हैवी-ड्यूटी ट्रक की बिक्री पूरी कर ली है। Daimler की कमर्शियल व्हीकल सब्सिडरी ने भारतीय बाजार में BharatBenz ट्रकों की बिक्री 2012 में शुरू की थी और 8 सालों में एक लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा कंपनी ने 2015 के बाद से देश में प्रोडक्शन शुरू करने के बाद से अब तक 4,500 BharatBenz bus बसों की बिक्री भी की है।

इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए मार्केटिंग और सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट Rajaram Krishnamurthy ने कहा कि "BharatBenz ट्रकों को खासतौर पर भारत के लिए डिजाइन किया गया. इतने कम समय में 1 लाख ट्रकों की बिक्री का आंकड़ा पूरा होना इस बात का प्रमाण है कि भारतीय बाजार में ग्राहकों ने Daimler की क्वालिटी और वेल्यु को सराहा है। हम इस उपलब्धि को सेलिब्रेट करते हुए बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं और लोगों को आगे अन्य सुविधाएं देने के लिए तैयार हैं।”

कंपनी ने इसके अलावा इस साल सबसे जरूरी एक्सपोर्ट को लेकर भी सेलिब्रेट करने का ऐलान किया है। Daimler India ने 2012 से अब तक दुनिया भर के 50 से अधिक मार्केट में BharatBenz, Mercedes-Benz, Freightliner और FUSO जैसे ब्रांड के जरिए 30 हजार से ज्यादा व्हीकल्स को एक्सपोर्ट किया है। वहीं कंपनी ने 2014 से Daimler ट्रक्स के प्रोडक्शन नेटवर्क के अंदर अन्य प्लांट को 130 मिलियन पार्ट्स का एक्सपोर्ट भी किया है।