Move to Jagran APP

भारत आई Land Rover की सबसे ताकतवर एसयूवी Defender Octa, जानें कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स

ब्रिटिश लग्‍जरी एसयूवी निर्माता Land Rover की ओर से बेहतरीन एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में सबसे दमदार SUV Defender Octa को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया है। इसमें कितना दमदार इंजन मिलेगा। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 03 Jul 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
Land Rover की ओर से भारतीय बाजार में Defender Octa को लॉन्‍च कर दिया गया है।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स के स्‍वामित्‍व वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता Land Rover ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे दमदार एसयूवी Defender Octa को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत क्‍या है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई Defender Octa

लैंड रोवर की ओर से भारतीय बाजार में Defender Octa को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से पेश की गई नई Defender Octa अब तक की सबसे दमदार एसयूवी है। कंपनी ने इस एसयूवी को एक्‍सट्रीम परफॉर्मेंस के साथ ही ऑफ रोडिंग के लिए तैयार किया है।

कितना दमदार इंजन

कंपनी ने इस एसयूवी में 4.4 लीटर ट्विन टर्बो माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन (4.4-litre Twin Turbo mild-hybrid V8) को दिया है। जिससे एसयूवी को 467 किलोवाट की पावर और 750 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके टॉर्क को डायनेमिक मोड में 800 न्‍यूटन मीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इस एसयूवी को सिर्फ चार सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। एसयूवी में लो रेंज गियर के साथ आठ-स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है। ड्राइविंग के लिए इसमें कई मोड्स को दिया गया है। एसयूवी को एक मीटर गहरे पानी में भी आसानी से चलाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Car Tips: बारिश में करनी है कार की सवारी, तो इन पांच तरीकों से करें तैयारी, नहीं होगी परेशानी

कैसे हैं फीचर्स

दमदार इंजन के साथ ही 11.4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, सेंटर कंसोल फ्रिज, थ्री-डी निट की बनावट, 6डी डायनेमिक सस्‍पेंशन (6D Dynamics air suspension), भारी मोडिफाइड चेसिस कंपोनेंट, प्रीमियम केबिन, अल्‍ट्राफैब्रिक टीएमपीयू, इंटीग्रेटिड हेडरेस्‍ट, नया ऑडियो सिस्‍टम दिया गया है।

कितनी है कीमत

लैंड रोवर की ओर से डिफेंडर ऑक्‍टा को 2.65 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। लेकिन इसके Octa One एडिशन की एक्‍स शोरूम कीमत को 2.85 करोड़ रुपये की कीमत (Expensive Land Rover in India) पर उपलब्‍ध करवाया जाएगा। कंपनी ने अभी इस एसयूवी को लॉन्‍च किया है, लेकिन इसके लिए ऑर्डर को जल्‍द ही शुरू किया जाएगा। कंपनी की योजना इस एसयूवी को 11 से 14 जुलाई के बीच गुडवुड फेस्टिवल में पहली बार पेश करने की है।

यह भी पढ़ें- July 2024 में Honda ने शुरू किया Magical Monsoon कैंपेन, मिल रहा Switzerland जाने का मौका