इलेकट्रिक वाहनों की ओर दिल्ली सरकार दे रही खास ध्यान, अगले दो सालों में शहर के हर कोने में लगाएगी चार्जिंग स्टेशन!
दिल्ली सरकार ने बीते दिनों स्विच दिल्ली कैंपने चलाया था। जिसके चलते वो दिल्ली वासियों को इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ स्विच करने के लिए प्रोत्साहन कर रहे हैं। इसी के तहत सरकार अब दिल्ली में अधिक से अधिक चार्जिंग पॉइंट लगाने की दिशा में काम कर रही है।
By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Sun, 21 Feb 2021 09:22 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटोमोबाइल सेक्टर के इलेक्ट्रिकरण को लेकर सरकार इस वक्त तेजी से प्रयास कर रही है। जिसको लेकर देश के परिवहन मंत्री कई बार अपनी बात रख चुके हैं। कई राज्यों में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति लोगों में जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक अभियान देश की राजधानी में वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा चलाया जा रहा है। जिसे 'स्विच दिल्ली' कैंपने नाम दिया गया है। बीते दिनों इसे लेकर केजरीवाल ने विस्तार से जानकारी दी थी। जिसमें दिल्ली के अंदर 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल फिलिंग स्टेशन की बात भी मुख्यमंत्री ने कही थी।
जिसे लेकर दिल्ली सरकार ने तैयारियां शुरू भी कर दी हैं और इसके लिए टेंडर जारी कर दिये गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली सरकार ने अब 100 और चार्जिंग स्टेशन का टेंडर जारी किया है। आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में पर्याप्त संख्या में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के प्रयास में, सरकार अगले दो वर्षों में, हर किलोमीटर के बाद एक स्टेशन स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है। इन चार्जिंग पॉइंट्स को दिल्ली मेट्रो कार्पोरेशन, डीटीसी बस डिपोट्स और कई बाज़ारी इलाकों में इंस्टाल किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि दिल्ली में फिलहाल 70 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशंस पर काम चालू है। वहीं अगले 70 स्टेशनों के लिए टेंडर जारी किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो केजरीवाल सरकार की योजना के अनुसार राज्य में आने वाले समय में 100 लोकेशंस पर 500 ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित किये जाने के लिए एक टेंडर जारी किया है। गौरतलब है पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने शहर में 'स्विच दिल्ली' कैंपेन की शुरूआत की थी। जिसके चलते वो दिल्ली वासियों को दो पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी और इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 3 लाख रुपये तक की छूट देने की बात कही गई थी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान इसे लेकर कहा था कि, दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार भारी मात्रा में सब्सिडी मुहैया कराएगी और इसके लिए ग्राहकों को लंबा इंतज़ार भी नहीं करना पड़ेगा वाहन खरीदने के महज तीन दिन के अंदर लोगों के खाते में सब्सिडी पहुंच जाएगी।
बता दें पेट्रोल-डीज़ल के दाम आसमना छू रहे हैं। कई राज्यों में पेट्रोल ने तीन अंको का आंकड़ा तक पार कर लिया है। यानी सौ रुपये प्रति लीटर हो गया है। ऐसे में सरकार की नज़र देश में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री पर है। जिसके कई फायदे हैं एक इससे पर्यावरण प्रदूषण से बचा जा सकता है और दूसरा आम आदमी की जेब पर महंगे ईंधन का बोझ भी नहीं पड़ेगा। बीते दिन परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया था कि सरकार आने वाले 15 दिनों में देश में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लांच करने वाली है।