Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

2023 Range Rover Sport की डिलीवरी शुरू, जानिए इस एडवांस गाड़ी की खूबियां

इसके केबिन में आपको लेदर अपग्रेड इल्यूमिनेटेड सीटबेल्ट बकल मेरिडियन 3डी साउंड सिस्टम एक बड़ी सेंट्रल इन्फोटेन्मेंट स्क्रीन पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले एक हेड-अप डिस्प्ले एक ड्राइवर असिस्ट पैक और एक सेमी-एनिलिन लेदर अपहोल्स्ट्री सराउंड-व्यू कैमरा सेटअप मिलता है।

By Atul YadavEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2022 11:27 AM (IST)
Hero Image
Range Rover Sport SUV का इंटीरियर काफी शानदार है

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने घोषणा की है कि उसने नई रेंज रोवर स्पोर्ट की डिलीवरी शुरू कर दी है। रेंज रोवर स्पोर्ट 3.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 346bhp की पॉवर और 700 Nm की पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसका 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन 394bhp की पॉवर और 550Nm की पीक टार्क जेनरेट करता है।

थर्ड जेनरेशन की रेंज रोवर स्पोर्ट अब लगभग छह महीने से बिक्री पर है। निर्माता ने इसके लिए बुकिंग स्वीकार करना भी शुरू कर दिया है, जिसमें लगातार ऑर्डर आ रहे हैं। जिन ग्राहकों इस लग्जरी कार को बुक किया था सीबीयू के माध्यम से उन्हें आज से डिलीवर किया जाएगा।

रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत

रेंज रोवर स्पोर्ट से बेस मॉडल डायनामिक SE D350 को 1.64 करोड़ रुपये में भारतीय बाजार में पेश किया गया है, जबकि डायनामिक HSE D350 की कीमत 1.71 करोड़ रुपये रखी गई हैं। दूसरी तरफ ऑटोबायोग्राफी D350 की कीमत 1.81 करोड़ रुपये हैं और टॉप मॉडल फर्स्ट एडिशन 1.84 रुपये के साथ आता है।

एडवांस गाड़ी की खूबियां

Range Rover Sport SUV का इंटीरियर काफी शानदार है, जो सवारी लग्जरी अहसास देने के लिए पर्याप्त है। इसके केबिन में आपको लेदर अपग्रेड, इल्यूमिनेटेड सीटबेल्ट बकल, मेरिडियन 3डी साउंड सिस्टम, एक बड़ी सेंट्रल इन्फोटेन्मेंट स्क्रीन, पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक हेड-अप डिस्प्ले, एक ड्राइवर असिस्ट पैक और एक सेमी-एनिलिन लेदर अपहोल्स्ट्री सराउंड-व्यू कैमरा सेटअप मिलता है।

अतिरिक्त फीचर्स के रूप में इसमें 22-वे पावर एडजस्टमेंट, डायनेमिक एयर सस्पेंशन, अडैप्टिव ऑफ-रोड क्रूज़ कंट्रोल, टेरेन रिस्पॉन्स 2 के अलावा हीटेड और हवादार फ्रंट और रियर सीटें मिलती हैं।

यह भी पढ़ें

देश की सबसे हाई-टेक एक्सप्रेसवे बनी समृद्धि महामार्ग, जानिए क्या-क्या मिल रही सुविधाएं

गाड़ियों में लगा लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम कैसे करता है काम? एडवांस कारों में दिया जा रहा ये फीचर