Hyundai Ioniq 5 की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, जानें इस इलेक्ट्रिक कार में क्या है खास
इसे एक बार चार्ज करने पर 631km की ARAI-सर्टिफाइड रेंज मिलती है और इसमें 350kW DC चार्जर का इस्तेमाल करके 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। ADAS सेफ्टी फीचर्स से भी है लैस। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 25 Apr 2023 10:02 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने कुछ समय पहले Ioniq 5 को भारत में लॉन्च किया था और इसकी डिलीवरी अब शुरू हो गई है। इलेक्ट्रिक कार की कीमत पहले 500 ग्राहकों के लिए 44.95 लाख एक्स-शोरूम हो गई है।
बैटरी और रेंज
Hyundai Ioniq 5 में एक 72.6kWH बैटरी पैक दिया गया है, जो 216bhp और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है, जो सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन के माध्यम से पिछले पहियों तक पहुंचाया जाता है। इसे एक बार चार्ज करने पर 631km की ARAI-सर्टिफाइड रेंज मिलती है और इसमें 350kW DC चार्जर का इस्तेमाल करके 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।एडास फीचर्स से लैस
एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नए हेडलैम्प्स, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, और 20-इंच अलॉय व्हील्स के साथ फ्लेयर्ड-व्हील आर्च मिलते हैं। अंदर में इसमें दो 12.3-इंच स्क्रीन मिलता है - एक इकाई प्रत्येक क्लस्टर के लिए और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए। इसमें वेंटिलेटेड सीट्स भी मिलते हैं। 2 ADAS, पावर सीटें, छह एयरबैग, और वाहन-टू-लोड फंक्शन (V2L) जिसके इस्तेमाल से कार के किनारे पावर सॉकेट के माध्यम से किया जाता है।फास्ट चार्जिंग
कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार अगर आप फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके चार्ज करेंगे तो यह केवल 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।