पेट्रोल कार ज्यादा बेहतर होती है या डीजल ? आसान भाषा में समझें
सवाल यह है की पेट्रोल कार ज्यादा बेहतर होती है या डीजल कार? वैसे जो लोग रोजाना लम्बी दूरी तय करते हैं वो डीजल कार लेना ही पसंद करते हैं। खैर तो यहां हम आपको पेट्रोल और डीजल कार के बारे में कुछ फैक्ट बता रहे हैं।
By Atul YadavEdited By: Updated: Tue, 29 Nov 2022 12:39 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पहले की तुलना में अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ज्यादा फर्क नहीं रहा है। हालांकि, अभी भी इतना फर्क है कि मध्य परिवार के बजट पर अच्छा खासा प्रभाव डालने की ताकत रखता है। अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं और तय नहीं कर पा रहे हैं कि पेट्रोल गाड़ी बेस्ट रहेगी या डीजल कार, तो इस खबर को पूरा पढ़ें, जहां आपको बताने जा रहे हैं इन दोनों गाड़ियों के बीच अंतर के बारे में।
पेट्रोल या डीजल गाड़ी में कौन बेहतर?
यह एक बहुत ही पेचीदा सवाल है, क्योंकि इसका कोई सीधा जवाब नहीं है। डीजल और पेट्रोल कारों के बीच भ्रम को समाप्त करने के लिए कई कारणों को ध्यान में रखना जरूरी है, जिसमें कीमत, परफार्मेंस, माइलेज आदि शामिल हैं। जब पेट्रोल बनाम डीजल कारों की बात आती है, तो केवल माइलेज से हम दोनों के बीच अंतर नहीं देख सकते है। इसके लिए कुछ अन्य पैरामीटर को देखने की जरूरत पड़ती है।पैरामिटर्स पेट्रोल कार डीजल कारकीमत डीजल की तुलना में सस्ती पेट्रोल की तुलना में डीजल वेरिएंट महंगी
सर्विस और मेंटनेंस कम सर्विस कॉस्ट मेटेनेंस कॉस्ट महंगा
माइलेज कम माइलेज अधिक माइलेजपॉवर टॉर्क पॉवर कम टॉर्क पॉवर अधिकइंजन लाइफ डीजल की तुलना में कम पेट्रोल की तुलना में अधिक