Digital Expressway और 12500 किमी लंबे राजमार्ग का जाल बिछाएगा NHAI, ये है योजना
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष में 12500 किलोमीटर राजमार्ग बनाएगा। साथ ही मंत्रालय 10 हजार किलोमीटर लंबा डिजिटल राजमार्ग बनाने की योजना मे हैं। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इससे संबंधित जानकारी दी। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 19 Apr 2023 07:16 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में लगातार सड़कों का जाल मजबूत किया जा रहा है। इसी कड़ी में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने चालू वित्त वर्ष में राजमार्ग विकास की गति को बनाए रखने लिए और 12,500 किलोमीटर राजमार्गों के निर्माण की योजना तैयार की है।
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इससे संबंधित जानकारी दी है। कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 में इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) मोड के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। मंत्रालय ने देश में 12,000 किलोमीटर सड़क आवंटित करने और 12,500 किलोमीटर राजमार्ग बनाने का लक्ष्य रखा है।
क्या है मंत्रालय की योजना
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) वित्त वर्ष 2024-25 तक देशभर में आप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का लगभग 10,000 किलोमीटर का ढांचा विकसित करने के लिए काम कर रहा है। एनएचएआइ के पूर्ण स्वामित्व वाली विशेष इकाई राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ओएफसी ढांचा विकसित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ एकीकृत उपयोग गलियारे विकसित करते हुए डिजिटल राजमार्ग नेटवर्क बनाएगी।