Move to Jagran APP

Honda Elevate को कम दाम में खरीदने का बेहतरीन मौका, अन्‍य चुनिंदा कारों पर भी 1.2 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है कंपनी

होंडा इस महीने अपनी City और Amaze सेडान पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने मार्च 2024 में पहली बार Elevate SUV पर डिस्काउंट ऑफर किया है। इस महीने Honda Elevate पर 50 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि ये ऑफर वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग है। आइए सभी कार मॉडलों पर उपलब्ध डिस्काउंट के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Mon, 04 Mar 2024 07:07 PM (IST)
Hero Image
Honda अपनी चुनिंदा कारों पर 1.3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा इस महीने अपनी City और Amaze सेडान पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने मार्च 2024 में पहली बार Elevate SUV पर डिस्काउंट ऑफर किया है। इन लाभों में नकद छूट या एक्सेसरीज, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं। आइए, सभी मॉडलों पर उपलब्ध ऑफर पर नजर डाल लेते हैं।

Honda Elevate

इस महीने Honda Elevate पर 50 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, ये ऑफर वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग है। इसके अलावा Elevate पर कोई एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट ऑफर नहीं हैं। ये एसयूवी होंडा के लिए प्रति माह औसतन 4 हजार यूनिट की बिक्री के साथ एक मजबूत प्रदर्शन रही है।

यह भी पढ़ें- MG Hector को मिले दो नए Shine Pro और Select Pro वेरिएंट, जानिए पहले से कितना बदली

Honda Amaze

वेरिएंट के आधार पर अमेज पर 35,000 रुपये तक की नकद छूट या 41,653 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज ऑफर की गई है। अन्य लाभों में 20 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस, 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस शामिल है। इसके अलावा, केवल अमेज के एलीट ट्रिम पर 30 हजार रुपये तक का विशेष वेरिएंट लाभ भी उपलब्ध है।

Honda City

सिटी पर मिलने वाले लाभों में 30,000 रुपये तक की नकद छूट या 32,196 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज का विकल्प शामिल है। अन्य लाभों में 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 20 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस और 4 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है।

इसके अतिरिक्त, एलिगेंट ट्रिम पर 36,500 रुपये तक का विशेष संस्करण लाभ और वीएस और जेडएक्स ट्रिम पर 13,651 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी भी ऑफर कर रही है। आपको बता दें कि इस महीने हाइब्रिड वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है। 

यह भी पढ़ें- Tata Motors पैसेंजर वाहन और कमर्शियल बिजनेस को करेगी अलग, ऐसे होगा शेयरों का बंटवारा