Move to Jagran APP

त्योहारी सीजन में Hyundai की कार खरीदने का शानदार मौका, 50 हजार की बंपर बचत के लिए ऑफर सिर्फ 31 तारीख तक

हुंडई इस त्यौहारी सीजन अपनी गाड़ियों पर बंपर छूट दे रही है। ये ऑफर्स सिर्फ अक्टूबर 2023 तक की ही वैलिड है।हुंडई अपनी i20 N लाइन के प्री फेसलिफ्ट मॉडल पर 50 हजार रुपये तक की बंपर छूट दे रही है। भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।त्योहारी सीजन के दौरान Hyundai Grand i10 Nios पर भी बंपर छूट मिल रही है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 15 Oct 2023 11:24 AM (IST)
Hero Image
Discount Offers On Hyundai Cars: 50 हजार तक हो सकती है बचत
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Discount Offers On Hyundai Cars: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार गाड़ियां मौजूद है। इस त्योहारी सीजन अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, हुंडई इस त्यौहारी सीजन अपनी गाड़ियों पर बंपर छूट दे रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये ऑफर्स सिर्फ अक्टूबर 2023 तक की ही वैलिड है।

Hyundai i20 N Line

हुंडई अपनी i20 N लाइन के प्री फेसलिफ्ट मॉडल पर 50 हजार रुपये तक की बंपर छूट दे रही है। नई एन लाइन पर 10 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 9.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

Hyundai Grand i10 Nios

भारतीय बाजार में Hyundai Grand i10 Nios की ब्रिकी काफी अधिक है। त्योहारी सीजन के दौरान कंपनी इस हैचबैक कार पर 43 हजार रुपये तक का ऑफर दे रही है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू है। ये कार सीएनजी वर्जन में आती है।

Hyundai Aura

Aura और ग्रैंड आई10 एक ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। यह एक कॉम्पैक्ट सेडान है। अक्टूबर 2023 में हुंडई इस सेडान पर 33 हजार रुपये तक का ऑफर दे रही है। भारतीय बाजार में इस कार का  सीधा मुकाबला मारुति डिजायर , टाटा टिगोर और होंडा अमेज से है।

Hyundai Verna

ये कार लंबे समय से प्रोडक्शन में है। वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में इस कार को अपडेटेड वर्जन में लॉन्च किया है। इस कार की कीमत 10.96 लाख रुपये से शुरू है। त्योहारी सीजन के दौरान इस कार पर 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।

Hyundai Alcazar

ये क्रेटा से ऊपर की एसयूवी है। ये 7 सीटर कार 158 bhp जनरेट करती है। इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो किआ कैरेंस और किआ सेल्टोस में भी मिलता है। इसपर कंपनी 20 हजार रुपये तक की छूट दे रही है।

यह भी पढ़ें-

गाड़ियों में काफी काम का है Blind Spot Monitoring सेफ्टी फीचर, जानें कैसे करती है काम

क्या आप भी आईफोन यूजर हैं? जानें गाड़ी में कैसे कनेक्ट होता है एप्पल कार प्ले