November 2024 में खरीदनी है Kia की गाड़ी, जान लें किस गाड़ी पर मिल रहा क्या Discount Offer
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। अगर आप भी November 2024 के दौरान कंपनी की किसी गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस महीने किस गाड़ी पर कंपनी की ओर से कितना डिस्काउंट ऑफर (Kia November 2024 Discounts) किया जा रहा है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बजट MPV और SUV सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करने वाली साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से अपनी गाड़ियों पर बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक November 2024 में कंपनी की गाड़ी खरीदने पर कितना डिस्काउंट ऑफर (Kia November 2024 Discounts) दिया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Kia दे रही Discount Offer
किआ की ओर से अपनी गाड़ियों पर इस महीने लाखों रुपये की बचत का मौका दिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से अधिकतम दो लाख रुपये तक के Discount Offer दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Maruti Dzire 2024 को चुनौती देने आएगी नई Honda Amaze, जारी हुए स्कैच से मिल रही डिजाइन और फीचर्स की जानकारी
Kia Seltos पर कितनी होगी बचत
कंपनी की ओर से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी Kia Seltos को ऑफर करती है। अगर इस महीने कंपनी की इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको दो लाख रुपये तक की बचत का मौका मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से HTX वेरिएंट पर यह ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस वेरिएंट को 1.5 लीटर डीजल इंजन और आईएमटी ट्रांसमिशन के साथ खरीदने पर 1.93 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसके HTX Plus iMT 1.5T पेट्रोल इंजन वाले मॉडल पर 1.98 लाख रुपये, HTX Plus iMT 1.5 डीजल पर दो लाख रुपये और HTK Plus iMT 1.5 डीजल पर 1.87 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं।
Kia Carens पर क्या Discount Offer
किआ की ओर से बजट एमपीवी के तौर पर कैरेंस को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाड़ी पर इस महीने अधिकतम 95 हजार रुपये तक बचाने का मौका मिल रहा है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी के डीजल 1.5 AT Lux Plus 7 वेरिएंट पर यह ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा G 1.5 iMT Premium 7 पर 52 हजार रुपये, G 1.5 iMT Lux Plus 7 पर 91 हजार रुपये और G 1.5 iMT Lux 7 पर 88 हजार रुपये का फायदा मिल रहा है।