Move to Jagran APP

...तो इन सड़कों पर चलते समय नहीं देना होगा टोल, Nitin Gadkari ने Toll Collection पर कह दी ये बड़ी बात

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने कहा कि अगर आप अच्छी गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान नहीं करते हैं तो आपको टोल नहीं वसूलना चाहिए। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) मौजूदा फास्टैग व्यवस्था के भीतर ही वैश्विक नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) पर आधारित इलेक्ट्रानिक टोल संग्रह (ETC) व्यवस्था लागू करने की योजना बना रहा है। उन्होंनें ये बात एक वर्कशॉप में कही है।

By Agency Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Wed, 26 Jun 2024 06:59 PM (IST)
Hero Image
Nitin Gadkari ने कहा कि अगर सड़कें अच्छी हालत में नहीं है, तो टोल नहीं वसूला जाना चाहिए।
पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगर सड़कें अच्छी हालत में नहीं है, तो टोल नहीं वसूला जाना चाहिए। गडकरी सेटेलाइट आधारित टोल प्रणाली पर आयोजित एक ग्लोबल वर्कशॉप में बोल रहे थे। इस प्रणाली को चालू वित्त वर्ष में पांच हजार किलोमीटर से अधिक पर लागू किया जाना है।

Nitin Gadkari ने क्या कहा? 

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि अगर आप अच्छी गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान नहीं करते हैं, तो आपको टोल नहीं वसूलना चाहिए। उन्होंने कहा-

आपको यूजर शुल्क वहीं वसूलना चाहिए जहां आप सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली सड़क प्रदान करते हैं। अगर आप गड्ढों और कीचड़ वाली सड़कों पर टोल वसूलते हैं, तो लोगों की प्रतिक्रिया होगी।

यह भी पढ़ें- Bajaj Auto ने 100 देशों तक बढ़ाई अपनी पहुंच, कंपनी ने ब्राजील में सेट अप की नई फैसिलिटी

GNSS-Based टोल सिस्टम की तैयारी 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) मौजूदा फास्टैग व्यवस्था के भीतर ही वैश्विक नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) पर आधारित इलेक्ट्रानिक टोल संग्रह (ETC) व्यवस्था लागू करने की योजना बना रहा है। इसमें शुरुआत में हाइब्रिड माडल का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें आरएफआइडी पर आधारित टोल कलेक्शन और जीएनएसएस-आधारित टोल सिस्टम दोनों एक साथ काम करेंगे।

NHAI का फ्यूचर प्लान 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बड़े पैमाने पर लागू करने और निजता संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए पहले इसे कमर्शियल वाहनों पर लागू करने की बात कही है। बाद में इस व्यवस्था को निजी वाहनों पर भी लागू करने का प्रस्ताव है। साथ ही एनएचएआइ ने धोखाधड़ी का पता लगाने के लिए ड्राइवर के व्यवहार का विश्लेषण और आंकड़ों के विश्लेषण की भी सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें- Volkswagen ने शुरू किया वार्षिक मानसून केयर कैंपेन, हेल्थ चेक अप के साथ मिलेगी एक्सटेंडेट वारंटी की सुविधा