बाइक की इन खामियों को करेंगे नजरअंदाज तो हो जाएगा हजारों का नुकसान, इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप रोजाना बाइक चलाते हैं तो आपको इन खास बातों का जरूर ख्याल रखना चाहिए। वरना आपको हजारों का चूना लग सकता है। इसके कारण आपको बीच रास्ते में कई परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Mon, 31 Oct 2022 04:43 PM (IST)
नई दिल्ली ऑटो डेस्क। हमारी बाइक में आम दिक्कतों के अलावा भी कई दिक्कतें ऐसी होती है जिसे हमें नजरंदाज नहीं करना चाहिए और कुछ ऐसी खराबियां होती हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग बिल्कुल जानते ही नहीं और आगे चलकर कोई खराबी होती है तो उनको हजारों रुपये की चपत भी लग जाती है।
बाइक से काले रंग का धुआं निकालना
आम दिन जैसे ही बाइक स्टार्ट करते है तो उसमें से जो धुआं निकलता है वो दिखाई नहीं देता है लेकिन कई बार आपकी बाइक काले रंग का धुआं फेकने लगती है । ऐसा इसलिए होता है क्युकी इंजन ऑयल पूरी तरह से खत्म हो जाता है ऐसे समय पर आपको तुरंत इंजन ऑयल बदलना चाहिए।
बीच रास्ते में बाइक का बंद हो जाना
अपने कई बार ऑब्जर्व किया होगा की बाइक अचानक बीच रास्ते में बंद हो जाती है। ऐसा तभी होता है जब आपकी बाइक का इंजन जरूरत से अधिक गर्म हो जाता है। अगर आपकी बाइक के साथ ऐसा बार बार होता है तो आपको तुरंत इसे मैकेनिक से दिखवा लेना चाहिए क्योंकि इससे इंजन पर बुरा असर पड़ता है।बाइक के इंजन से आवाज आना
कई बार जब बाइक स्टार्ट होती है तो इंजन से आवाज आने लगती है। आपको बता दे इसका कारण कई बार पिस्टन घिस जाने की वजह से या फिर इंजन ऑयल कम होने की वजह इसमें आवाज आने लगती है। इस समय पर आपको बाइक मैकेनिक के पास तुरंत दिखा देना चाहिए।
ये भी पढ़ें- लीक हुए Jeep Avenger Petrol वेरिएंट के फीचर्स,जानें क्या है इस गाड़ी में खास
ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं बाइक की सेहत, खराब हुआ ये पार्ट तो क्या करेंगे आपइन आसान टिप्स से घर पर कर सकते हैं बाइक की सर्विसिंग, नहीं होगी परेशानी
Boot Space के मामले में सबसे आरामदेह माने जाते हैं ये स्कूटर, सामान रखने की टेंशन खत्म