क्या आपके पास भी है मैनुअल कार, ड्राइविंग के दौरान न करें ये बड़ी गलतियां
गलत गियर के इस्तेमाल से बचें। इससे गाड़ी के इंजन पर प्रेशर पड़ता है। गलत गियर लगाना आपके लिए महंगी गलती हो सकती है क्योंकि यह ट्रांसमिशन को नुकसान पहुंचा सकती है और अन्य इंटरनल समस्याओं का कारण बन सकती है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 17 Jan 2023 11:21 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपके पास मैनुअल गियर वाली कार है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन 4 खास बातों के बारे में जिसे ड्राइविंग के दौरान नहीं फॉलो करना चाहिए। अगर आप गाड़ी चलाते समय ये गलतियां करते हैं तो आपकी गाड़ी अच्छी माइलेज नहीं देगी। इसके साथ-साथ इंजन की लाइफ भी कम हो जाएगी।
- क्लच का इस्तेमाल किए बिना गियर बदलने की कोशिश न करें। क्लच दबाकर ही गियर बदलें, कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग 3-4 गियर में गाड़ी चलते रहने पर आगे का गियर बिना क्लच दबाए ही शिफ्ट कर देते हैं। अगर ये गलत आदत आपको भी लगी है तो इसे फौरन चेंज कर दें। अगर आप क्लच का इस्तेमाल किए बिना गियर बदलने की कोशिश करते हैं, तो आप ट्रांसमिशन को नुकसान पहुंचा सकते हैं या गाड़ी बीच रास्ते पर ही रुक सकती है।
- अगर आप मैनुअल गियर वाली गाड़ी से किसी ट्रैफिक में फंसे हैं तो आपको थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी। कई बार देखा गया है कि हैवी ट्रैफिक के बीच गाड़ी फंस जाने पर लोग इंजन को बंद कर देते हैं, वहीं जब इंजन को स्टॉर्ट करके गाड़ी को आगे बढ़ाते हैं तो वह टॉप गियर पर ही गाड़ी को आगे बढ़ा देते हैं। ऐसा करने पर इसका सीधा प्रभाव गाड़ी के इंजन और माइलेज दोनो पर पड़ता है।
- गलत गियर के इस्तेमाल से बचें। इससे गाड़ी के इंजन पर प्रेशर पड़ता है। गलत गियर लगाना आपके लिए महंगी गलती हो सकती है, क्योंकि यह ट्रांसमिशन को नुकसान पहुंचा सकती है और अन्य इंटरनल समस्याओं का कारण बन सकती है। शिफ्ट करने से पहले हमेशा डैशबोर्ड पर गियर इंडिकेटर को जरूर चेक करें उसी के अनुसार अपना अगला गियर बदलें।