Move to Jagran APP

बाइक चलाते समय संभलकर पहनें ऐसे कपड़े, नहीं तो हो सकती है बड़ी दुर्घटना

अगर आप बाइक चला रहे हैं और आपके पीछे कोई महिला बैठी हुई है तो उन्हें साड़ी को संभाल कर बैठने के बारे में जरूर कहें और खुद भी सुनिश्चित करने के बाद ही बाइक को आगे बढ़ाएं।

By Atul YadavEdited By: Updated: Sun, 18 Dec 2022 08:00 PM (IST)
Hero Image
बाइक चलाते समय इस तरह के कपड़ों को संभकर पहनना चाहिए
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मोटरसाइकिल चलाते समय अतिरिक्त सावधानी की जरूरत होती है, क्योंकि कार के अंदर सेफ्टी तो मिलती है लेकिन बाइक में डिसबैलेंस होने के बाद आप सीधे सड़क पर गिर जाते हैं। घटनाओं को रोकने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट बनाया गया है। हालांकि, कुछ ऐसे भी चीजें हैं जिनको बाइक चलाते समय नजरअंदाज नहीं करना चाहिए जिस पर यातायात पुलिस द्वारा कोई नियम नहीं बनाए गए हैं। बाइक चलाते समय किस तरीके के कपड़े को पहनने से बचना चाहिए उसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

साल का इस्तेमाल करना

सर्दियों के मौसम में साल ओढ़कर मोटरसाइकिल चलाना आम बात है। लेकिन साल ओढ़कर बाइक चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है, ताकि हवा के झोके से साल उड़कर पीछे से आने वाली गाडियों पर जाकर न गिरे। साल ओढ़कर अगर आप बाइक चलाते हैं तो उसको मजबूती से लपेटे रहें।

गमछे का इस्तेमाल

गमछे का इस्तेमाल गर्मियों में अधिकतर किया जाता है वाहन चालक गर्मी की आज को यानी तपन को बचाने के लिए गमछे का इस्तेमाल करते हैं हालांकि, कई बार तेज हवा के झोंके से गमछा उड़ कर पीछे आ रहे अन्य मोटर सवार के चेहरे पर जा गिरता है। जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए जब भी मोटरसाइकिल चलाते समय गमछा पहने तो उसको मजबूती से बांधे रखें।

साड़ी को संभाल कर बैठना

साड़ी से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। क्योंकि, साड़ी पहनकर जो महिलाएं मोटरसाइकिल पर सवार होती हैं वह कई बार साड़ी को संभालना भूल जाती हैं और वह टायर में फंस जाता है जिससे एक बड़ा हादसा हो जाता है। इसीलिए, सलाह दी जाती है कि अगर आप बाइक चला रहे हैं और आपके पीछे कोई महिला बैठी हुई है तो उन्हें साड़ी को संभाल कर बैठने के बारे में जरूर कहें और खुद भी सुनिश्चित करने के बाद ही बाइक को आगे बढ़ाएं।

अधिक सामान लादना?

बहुत से लोग मोटरसाइकिल के पिछले वाले सीट पर भारी सामान को लादकर यात्रा करते हैं हालांकि मोटरसाइकिल पर ओवरलोडिंग का कोई भी फाइल नहीं लगता है लेकिन मोटरसाइकिल सवार को सुरक्षित यात्रा करने के लिए गाड़ी के पीछे वाली सीट पर हल्का सामान कैरी करना चाहिए। कई बार ऐसा होता है पीछे समान बांधकर यात्रा करने के दौरान रस्सी खुल जाती है या फिर रस्सी टायर में फंस जाती है जिससे एक्सीडेंट हो जाता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि जब भी बाइक चलाएं उस दौरान अतिरिक्त सावधानी जरूर बरतें।

यह भी पढ़ें

कोहरे में गाड़ी चलाते समय फॉग लाइट कैसे करती है काम? धुंध में ड्राइव करते समय रखें इन बातों का ध्यान

चालान कटने की टेंशन खत्म ! बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकेंगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर