कार डैशबोर्ड पर जलती इन चेतावनी लाइट्स को देखते ही हो जाएं अलर्ट, नजरअंदाज करने पर हो सकते हैं दुर्घटना के शिकार
कई बार हम अपने कार के डैशबोर्ड पर कुछ लाइट्स को जलते हुए देखते हैं। इसे बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। लेकिन हम में से बहुत लोगों को इन लाइट्स के बारें जानकारी नहीं होती है इसलिए आज हम आपको इनके बारें में बताने जा रहे हैं।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Sun, 12 Jun 2022 07:19 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार चलाते समय जितना जरूरी ड्राइविंग पर ध्यान देना है, उतना ही जरूरी कार के डैशबोर्ड से मिलने वाले सूचना पर ध्यान देना भी है। हमारे कारों में कई ऐसे लेटेस्ट फीचर्स दिए जाते हैं जो आने वाले खतरों या गाड़ी में होने वाली गंभीर खराबियों के बारे में पहले से ही पता लगा लेते है और इसकी जानकारी डैशबोर्ड पर चेतावनी लाइट्स के माध्यम से देते हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ डैशबोर्ड चेतावनी लाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको देखते ही आपको तुरंत एलर्ट मोड में आ जाना चाहिए।
ABS लाइटएंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम या ABS का काम आपातकालीन स्टॉप की स्थिति में गाड़ी के पहियों को अपने आप लॉक करना है। इसमें लगा ABS मॉड्यूल, व्हील स्पीड सेंसर की मदद से पहियों की निगरानी करता है और खतरा महसूस होने पर तुरंत एक्शन में आता है, जिससे सवार की जान बच जाती है। ABS वार्निंग लाइट के जलते ही यह समझ जाना चाहिए कि यह इमरजेंसी में ब्रेक लगाने पर व्हील्स लॉक हो चुके हैं। हालांकि,कभी-कभी किसी खराबी की वजह से भी डैशबोर्ड पर ABS वार्निंग लाइट जल जाती है। इसे नजरंदान न करें और तुरंत नजदीकी मकैनिक से दिखाएं।
हाई इंजन टेम्परेचर लाइटहाई इंजन टेम्परेचर लाइट डैशबोर्ड पर थर्मामीटर की तरह होता है, जिसमें इंजन का तापमान बढ़ने पर थर्मामीटर का पारा भी बढ़ता जाता है। अगर कभी आपको गाड़ी के डैशबोर्ड पर इस तरह की टेम्परेचर लाइट जलती हुई नजर आती है तो समझ लें कि इंजन काफी गरम हो चुका है। ऐसे में गाड़ी तुरंत रोक दें और इंजन को ठंडा होने दें। जरूरत पड़ने पर एक्सपर्ट से भी दिखाना चाहिए। ऐसा गलत तरीके से गाड़ी चलाने या बहुत रफ गाड़ी चलाने की वजह से होता है।
लो ऑयल प्रेशरलो ऑयल प्रेशर लाइट कम तेल की वजह से इंजन पर लगने वाले दवाब को दिखाता है और इस चेतावनी लाइट को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। इसके लिए इंजन पावरट्रेन कंट्रोल मॉड्यूल (PCM) का इस्तेमाल करता है जो ऑयल प्रेशर सेंसर के जरिए ऑयल प्रेशर की निगरानी करता है। इस लाइट के जलने का मतलब होता है कि इंजन पर लगातार कम तेल का प्रेशर पर रहा है और इसे नजरअंदाज करने पर कार का इंजन सीज भी हो सकता है।
बैटरी लाइटइस चेतावनी लाइट के जलने का मतलब है कि बैटरी पूरी तरह चार्ज नहीं हो पा रही है या चार्जिंग में कोई समस्या है। कई मामलों में इसका मतलब होता है कि अब बैटरी को बदलने का समय आ गया है। डैशबोर्ड पर यह लाइट बैटरी की तरह दिखती है और चार्जिंग सिस्टम में आने वाली समस्या का संकेत देती है। इसको बिल्कुल भी अनदेखा न करें क्योंकि बैटरी चार्ज नहीं होने की वजह से इससे आपकी गाड़ी चालू नहीं होगी या बैटरी से चलने वाले सारे उपकरण काम करना बंद कर सकते हैं।