Move to Jagran APP

Tips To Drive In Fog: कोहरे में कार चलाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, सफर होगा आसान

कोहरे के कारण दिखाई कम दे रहा है ऐसे में गाड़ी चलाना काफी मुश्किल और खतरनाक हो रहा है।बार-बार हॉर्न बजाएं खासकर लेन बदलते समय और मोड़ पर हॉर्न का इस्तेमाल करें। ताकि आप आराम से कार ड्राइव कर सकें। इसके साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि जब तक आवश्यक न हो तब तक यात्रा न करें।

By Ayushi Chaturvedi Edited By: Ayushi Chaturvedi Updated: Thu, 28 Dec 2023 09:13 AM (IST)
Hero Image
लेन बदलते समय और मोड़ पर हॉर्न का इस्तेमाल करें।
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। जैसे -जैसे ठंड बढ़ते जा रही है, वैसे ही देश के कई हिस्सों में कोहरा छा रहा है, जिसके कारण कार चलाने में काफी दिक्कत हो रही है। शीत लहर के कारण तो कई जगह रेड अलर्ट तक जारी कर दिया गया है। कोहरे के कारण दिखाई कम दे रहा है ऐसे में गाड़ी चलाना काफी मुश्किल और खतरनाक हो रहा है।

आज हम आपको इस खबर के माध्यम से कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप कार को आराम से चला सकते हैं। चलिए आपको इसके बारे में और भी विस्तार से बताते हैं।

स्पीड का रखें ख्याल

कभी भी कार चलाते समय आप स्पीड का खास ख्याल रखें, इससे आप और आस-पास के लोग आराम से ड्राइव कर सकेंगे। कोहरे के कारण दिखाई कम देता है और स्पीड कम रहेगी तो आप आराम से कार चला सकते हैं।

लो-बीम हेडलाइट्स  का इस्तेमाल करें

जब भी आप कार चलाएं तो लो बीम का इस्तेमाल करें। ऊंची किरणें कोहरे में नमी की बूंदो को प्रतिबिंबित करती हैं, जिसके कारण दिखाई देना कठिन हो जाता है। कोहरे के मामले में, हमेशा अपनी टेल लाइट और ब्लिंकर का इस्तेमाल करें ताकि अन्य ड्राइवर आपकी कार को देख सकें और सुरक्षित दूरी बनाए रख सकें।

हाई-बीम लाइट का इस्तेमाल  न करें

कभी भी अपनी हाई-बीम लाइट का इस्तेमाल न करें, क्योंकि वे चमक पैदा करती है। जिससे आपके लिए यह देखना मुश्किल हो जाता है कि सड़क पर आपके आगे क्या है।

लेन में रहकर कार चलाएं

सड़क पर कार चलाते समय आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए और लेन में रहकर कार चलाएं। ताकि आपको बीच रास्ते में किसी परेशानी न सामना करना पड़ें।

हॉर्न का इस्तेमाल करें

बार-बार हॉर्न बजाएं, खासकर लेन बदलते समय और मोड़ पर हॉर्न का इस्तेमाल करें। ताकि आप आराम से कार ड्राइव कर सकें। इसके साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि जब तक आवश्यक न हो तब तक यात्रा न करें। वहीं दृश्यता न होने की स्थिति में, अपनी लो-बीम हेडलाइट्स चालू रखें।