पार्किंग में गंदी कार खड़ी करने पर लगेगा 9000 रुपये का जुर्माना, जानें कहां का है मामला?
दुबई (Dubai) प्रशासन सार्वजनिक जगहों पर गंदी कार को खड़ी करने वाले वाहन मालिकों पर 500 दिरहम का जुर्माना लगाएगी
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 15 Jul 2019 01:00 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। UAE न सिर्फ अपने सख्त कानून के लिए पहचाना जाता है बल्कि, यहां कानून का सख्ती से पालन भी होता है। हाल ही में यहां एक नया नियम लाया गया है जो कार की गंदगी से जुड़ा है। दरअसल दुबई (Dubai) में प्रशासन की तरफ से एक ऐसा नियम लाया गया है, जहां अगर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जगहों पर अपनी गंदी कार को पार्क करता है, तो उसे 500 दिरहम देने होंगे। भारतीय करेंसी में इसे समझें तो यह करीब 9000 रुपये है।
Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यह नया नियम दुबई मुनिसिपलिटी की तरफ से जारी किया गया है, जहां पब्लिक पार्किंग पर गंदी कार को पार्क करने पर 500 दिरहम का फाइन लगेगा। दुबई मुनिसिपलिटी की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि गंदी कारों की वजह से शहर की सुंदरता पर बुरा असर पड़ता है। इसके अलावा उन लोगों को भी रिमाइंडर जारी किया गया है जो लंबी छुट्टी पर जाने की तैयारी में लगे हैं।Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
मुनिसिपलिटी इंस्पेक्टर की तरफ से ऐसी कारों की पहचान कर इन कारों के विंडस्क्रीन पर नोटिस चिपकाया जा रहा है। इन वाहन मालिकों को 15 दिनों के भीतर अपनी कार साफ करने का नोटिस दिया गया है। अगर कोई कार वाहन मालिक 15 दिनों के भीतर अपनी कार को साफ नहीं करता है, तो प्रशासन उसकी कार को टो कर लेगी। इसके अलावा अगर कार का मालिक प्रशासन से संपर्क नहीं करता है, तो प्रशासन उस कार की निलामी भी शुरू कर देगी।दुबई (Dubai) पूरी दुनियाभर में अपने टूरिजम के लिए पहचानी जाती है। UAE को सबसे ज्यादा रिवेन्यू दुबई से ही मिलता है।
सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्मानाट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कार