Move to Jagran APP

Ducati Hypermotard 950 SP इंडियन मार्केट में लॉन्च, 950 RVE से 3 लाख रुपये ज्यादा कीमत

Ducati India ने Hypermotard range का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। आरवीई की तुलना में नई एसपी एक नई पेंट स्कीम अपग्रेड किए गए कंपोनेंट और हल्के अलॉय व्हील्स लेकर आई है। हाइपरमोटर्ड 950 एसपी में वही 937 सीसी एल-ट्विन टेस्टास्ट्रेटा इंजन है जो 114 बीएचपी और 96 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। नई हाइपरमोटार्ड 950 SP की कीमत 3.05 लाख रुपये ज्यादा है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 09 Aug 2024 01:25 PM (IST)
Hero Image
Ducati Hypermotard 950 SP ने इंडियन मार्केट में एंट्री मारी है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ducati India ने Hypermotard range का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। देश में नई हाइपरमोटर्ड 950 एसपी लॉन्च की गई है। नई डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 एसपी की कीमत 19.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नई हाइपरमोटर्ड 950 एसपी, 950 आरवीई और हाल ही में लॉन्च की गई हाइपरमोटर्ड 698 मोनो में शामिल हो गई है।

डिजाइन और डायमेंशन

आरवीई की तुलना में नई एसपी एक नई पेंट स्कीम, अपग्रेड किए गए कंपोनेंट और हल्के अलॉय व्हील्स लेकर आई है। नई हाइपरमोटर्ड 950 में 185 मिमी की यात्रा के साथ आगे की तरफ 48 मिमी यूएसडी फोर्क्स के साथ एडजस्टेबल ओहलिन्स सस्पेंशन शामिल है, जबकि पीछे की तरफ 175 मिमी की यात्रा के साथ मोनोशॉक है।

यह भी पढ़ें- प्रीमियम फ्यूल भरवाने से बढ़ता है माइलेज या फिर है पैसे की बर्बादी? दूर करें कन्फ्यूजन

नए सस्पेंशन सेटअप ने मोटरसाइकिल पर सीट हाइट 20 मिमी बढ़ाकर 890 मिमी कर दिया है। बाइक मार्चेसिनी फोर्ज्ड एलॉय व्हील्स पर चलती है। नए हाइपरमोटर्ड 950 एसपी में पिरेली सुपरकोर्सा एसपी टायर दिए गए हैं, जबकि 950 आरवीई में पिरेली रोसो 3 रबर लगा है। अन्य अपग्रेड में नई पेंट स्कीम और बॉडी ग्राफिक्स के साथ-साथ कार्बन फाइबर बॉडी पैनल शामिल हैं।

इंजन और परफॉरमेंस 

हाइपरमोटर्ड 950 एसपी में वही 937 सीसी एल-ट्विन, टेस्टास्ट्रेटा इंजन है, जो 114 बीएचपी और 96 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। मोटर को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। टेस्टाट्रेटा इंजन डुकाटी के लाइनअप में हाइपरमोटर्ड से लेकर डेजर्टएक्स, सुपरस्पोर्ट एस, मॉन्स्टर और अन्य कई इंजनों को पावर देता है। 950 एसपी का कर्ब वेट 191 किलोग्राम (कर्ब) है, जो इसे 950 आरवीई से लगभग 2 किलोग्राम हल्का बनाता है।

यह भी पढ़ें- MS Dhoni ने किया Citroen Basalt की कीमत का खुलासा, वायरलेस Apple CarPlay और छह एयरबैग से है लैस

डुकाटी हाइपरमोटार्ड 950 RVE की तुलना में नई हाइपरमोटार्ड 950 SP की कीमत 3.05 लाख रुपये ज्यादा है। इन बदलावों का उद्देश्य नेकेड मोटरसाइकिल को पहले से ज्यादा खतरनाक बनाना है।